scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

सिवनी: बच्ची को पहले कुरकुरे खिलाए, फिर गला दबाकर ली पर‍ि‍च‍ित ने जान

Representative image
  • 1/5

मध्य प्रदेश के सिवनी में चार दिन से लापता एक 6 साल की बच्ची का शव मिला. पुलिस ने जांच के बाद आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है. पूछताछ में पता चला कि आरोपी ने पहले बच्‍ची को कुरकरे खिलाया और फिर उसकी गला दबाकर हत्‍या कर दी. (स‍िवनी से पुनीत कपूर की र‍िपोर्ट) 

Representative image
  • 2/5

पुलिस के मुताबिक, आरोपी और बच्ची के पिता अक्सर साथ बैठकर शराब पीया करते थे. इसी बात को लेकर बच्ची की मां से आरोपी का विवाद हुआ.

Representative image
  • 3/5

इस बात से आरोपी खफा हो गया और उसने बदला लेने की सोची. बदला लेने के लिए उसने मां की जगह उसकी मासूम बेटी को निशाना बनाया.

Advertisement
Representative image
  • 4/5

आरोपी बच्ची को किराना दुकान ले गया. वहां से कुरकुरे लेकर दिए, बच्ची ने कुरकुरे खाए और उसके बाद आरोपी ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी.

Representative image
  • 5/5

एसडीओपी आरएन परतेती ने बताया कि मां से आरोपी का वाद-विवाद हुआ था. वह बदला लेने के लिए बच्ची को किराना दुकान ले गया. उसने बच्‍ची को कुरकुरे लेकर खिलाया और गला दबाकर जान ले ली.

Advertisement
Advertisement