scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

प्रेमिका से तंग आकर उसके पर‍िवार की कर दी गई थी हत्या, खेत से खुदाई में न‍िकले 5 शव

Five dead bodies found in nemawar
  • 1/7

एमपी के देवास जिले में 5 लोगों की हत्या कर उन्हें गहरी खुदाई कर गाड़ने के जघन्य हत्याकांड का मामला सामने आया है. देवास जिले के अंतिम छोर पर स्थित नेमावर में एक खेत से पुलिस ने मंगलवार शाम खुदाई कर पांच शव बरामद क‍िए  हैं. यह सभी लोग पिछले माह 13 मई से लापता थे. (देवास से शकील खान की र‍िपोर्ट)

Five dead bodies found in nemawar
  • 2/7

बताया जा रहा है कि पुलिस लगातार गुमशुदा सभी पांच लोग जिसमें 1 महिला, 3 युवती और 1 युवक को लगातार तलाश कर रही थी.
 

Five dead bodies found in nemawar
  • 3/7

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बारीकी से जांच पड़ताल की. पुलिस ने एक के बाद एक कर हत्याकांड से जुड़े पांच आरोपियों को अपनी हिरासत में लेकर उनकी निशानदेही पर मेला रोड पर सुरेन्द्र चौहान नामक व्यक्ति के खेत से गड्ढा खोदकर सभी 5 शव बरामद क‍िए. 
 

Advertisement
Five dead bodies found in nemawar
  • 4/7

पुलिस ने जेसीबी की मदद से करीब 10 फीट गहरी खुदाई कर यह शव बरामद किए हैं जिसके लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.
 

Five dead bodies found in nemawar
  • 5/7

पुलिस इस जघन्य हत्याकांड को खेत मालिक सुरेन्द्र से जोड़कर देख रही है. सुरेन्द्र का एक युवती से प्रेम प्रसंग था और इसी के चलते इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.

Five dead bodies found in nemawar
  • 6/7

देर शाम तक पुलिस ने एक के बाद एक कर सभी 5 शव खुदाई में बरामद कर ल‍िए ज‍िनमें ममता पति मोहनलाल कास्ते उम्र 45 वर्ष, रुपाली पिता मोहनलाल उम्र 21 वर्ष, दिव्या पिता मोहनलाल उम्र 14 वर्ष, पूजा पिता रवि ओसवाल उम्र 15 वर्ष, पवन पिता रवि ओसवाल उम्र 14 वर्ष शाम‍िल हैं. 

Five dead bodies found in nemawar
  • 7/7

यह सभी आदिवासी एवं दलित समाज से ताल्लुक़ रखते हैं. पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू की. इसमें खुलासा हुआ क‍ि मुख्य आरोपी सुरेन्द्र ने अपनी प्रेमिका से तंग आकर साथियों के साथ मिलकर परिवार की हत्या की थी. 

Advertisement
Advertisement