26 साल की युवती दिल्ली एनसीआर के गुरुग्राम में लॉन्ग ड्राइव पर निकली तो तीन बदमाशों ने उसे निशाना बना लिया. गाड़ी लूटने के लिए वे युवती के पीछे गए. युवती ने विरोध किया तो उसे गोली मार दी. 15 दिन बाद इस हत्याकांड के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ ही गए. (गुरुग्राम से नीरज वशिष्ठ की रिपोर्ट)
गुरुग्राम के सेक्टर 65 में युवती की हत्या मामले में 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं. हत्या के आरोपियों में दो हरियाणा तो एक मध्य प्रदेश का रहने वाला है.
बीती 3 नवंबर की देर रात दोस्त के साथ लॉन्ग ड्राइव पर निकली मध्य प्रदेश की रहने वाली युवती की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. दरअसल, गाड़ी लूटने के इरादे से 26 साल की पूजा शर्मा की हत्या की गई थी. गाड़ी लूटने में आरोपी असफल हुए तो गोली मार दी गई. बदमाशों ने चंद मिनटों में ही कार सवारों को टारगेट कर लिया और क्रेटा गाड़ी में सवार युवक और युवती का पीछा करने लगे थे.
वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी पुलिस और अखबारों की तमाम सुर्खियों पर नज़र रखे हुए थे. तीनों भोंडसी में कमरा लेकर रहते थे और साइबर सिटी के विभिन्न इलाकों में गाड़ी लूट, मोबाइल लूट, ब्लैकमेलिंग, हत्या की वारदात को अंजाम दे चुके हैं.