scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पत‍ि के अकाउंट में 45 लाख आए तो पत्नी की बदली नीयत, प्रेमी के साथ मिलकर उतारा मौत के घाट

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 1/8

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर इलाके में एक शख्स को अपनी जमीन बेचना इतना महंगा पड़ा क‍ि उसे अपनी जान से हाथ गंवाना पड़ा. जमीन बिकने के बाद जैसे ही 45 लाख रुपये खाते में आए, उसकी बीवी की नीयत खराब हो गई. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया और लाश को गंग नहर में बहा दिया. 

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 2/8

दरअसल, कोतवाली सूरजपुर इलाके के शहदरा गांव में 34 साल का अजीत भाटी अपनी बीवी कविता के साथ रहता था. हाल ही गांव में अपनी जमीन उसने अपने चाचा के लड़के संजय भाटी को 45 लाख में बेची थी.

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 3/8

21 जून को संजय भाटी ने जैसे ही रुपयों का भुगतान अजीत से खाते में किया तो कविता को पैसों की जानकारी हो गई जिसके बाद कविता को रुपयों का लालच आ गया और उसने अपने जीजा आदेश और किराएदार प्रेमी मोहित और कपिल के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश शुरू कर दी.

Advertisement
greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 4/8

साजिश के तहत कविता और आदेश ने अपने मकान में किराये पर रहने वाले एक शख्स को, जो कि फूड डिलीवरी का काम करता था, अपने साथ मिला लिया. फूड डिलीवरी करने वाले मोहित को 5 लाख देने का वादा किया गया और जिसमें से 50 हज़ार एडवांस भी दे दिए गए थे. 

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 5/8

मोहित और कविता के अवैध संबंध थे. मोहित ने अपने एक साथी कपिल को भी साथ में मिला लिया. 
 

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 6/8

अब पूरी टीम तैयार हो चुकी थी और बारी थी कत्ल करने की. लिहाजा 27 जून की रात घर के अंदर ही अजीत का कत्ल कर दिया गया और उसकी लाश को मोहित और कपिल ने बाइक पर ले जाकर बुलंदशहर के कपना मंदिर के पास गंग नहर में फेंक दिया.

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 7/8

28 जून को अजीत के ताऊ के बेटे संजय भाटी ने अजीत की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. अजीत के अपहरण और हत्या के आरोप में की पत्नी कविता, मृतक का साढू आदेश, किराएदार मोहित और उनके एक साथी कपिल को गिरफ्तार कर लिया गया है.

greed of 45 lakhs wife along with lover brought her husband to death
  • 8/8

पुलिस को फिलहाल अजीत की लाश बरामद नहीं हुई है नोएडा का और उसके आसपास के जिलों में वायरलेस के जरिए संदेश भेज दिया गया है. पुलिस की टीमें लाश तलाशने में जुटी हैं.
 

Advertisement
Advertisement