scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

कई टीवी सीरियल में काम कर चुका शख्स निकला चेन स्नैचर, जुआ खेलने की थी लत

Surat Police.
  • 1/5

गुजरात की सूरत पुलिस ने टीवी सीरियलों में काम कर चुके एक एक्टर को चोरी और चेन स्नैचिंग के आरोप में उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के वक्त खुद सूरत पुलिस को भी अंदेशा नहीं था कि जिन दो चोरों को उसने गिरफ्तार किया है, उसमें से कोई एक टीवी एक्टर भी निकलेगा. पुलिस का कहना है कि एक्टर और उसका दोस्त बेटिंग और जुआ खेलने के आदी हो गए थे. वे आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे. (प्रतीकात्मक फोटो)

Gujarat.
  • 2/5

सूरत की रांदेर थाना पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों आरोपी बाइक चोरी और चेन स्नैचिंग में मास्टर हैं. सूरत शहर में दोनों आरोपी कहीं भी किसी भी महिला को गहने पहने हुए अकेले देखते थे तो सीधा झपट्टा मारकर गहने छीनकर नौ-दो-ग्यारह हो जाते थे.(प्रतीकात्मक फोटो)

betting and gambling.
  • 3/5

पुलिस के हत्थे चढ़े दोनों आरोपियों में से एक का नाम वैभव जाधव है जबकि दूसरे का नाम मिराज कापड़ी है. वैभव जाधव के खिलाफ गुजरात के बाकि हिस्सों में भी चोरी और चेन स्नैचिंग के मामले पहले से दर्ज हैं जबकि मिराज कापड़ी वैभव का दोस्त है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
surat police.
  • 4/5

सूरत पुलिस के एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि मिराज कापड़ी मुंबई में कई टीवी सीरियल में काम कर चुका है लेकिन दोनों दोस्तों को सट्टा बेटिंग और जुआ खेलने की ऐसी लत लगी कि वो अर्थिक तंगी में आ गए थे. आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए दोनों ने यह रास्ता अपनाया. पुलिस ने इनके पास चोरी का सामान भी बरामद किया है.(प्रतीकात्मक फोटो)

gambling.
  • 5/5

एसीपी एसएम पटेल ने बताया कि मिराज कापड़ी मुंबई में स्ट्रगलर एक्टर है और अलग-अलग टीवी सीरियलों में काम कर चुका है. दोनों आरोपी पढ़े-लिखे हैं. इनमें से वैभव जाधव के खिलाफ वेरावल, राजकोट, अहमदाबाद और केसोद में अलग-अलग 12 मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले चैन स्नैचिंग और चोरी के हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement