scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

राजस्थान: घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी

घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 1/6

एक क‍िसान ने अपने खेत पर मकान में ही पेट्रोल पंप खोल ल‍िया और म‍िलावटी डीजल की ब‍िक्री करने लगा. पुल‍िस जब घर के अंदर घुसी तो वह हैरान रह गई. घर में डीजल भरने वाली मशीन, पाइप लाइन और टैंकर म‍िले ज‍िनसे वह म‍िलावटी डीजल लोगों को बेचता था. यह मामला राजस्थान के जालौर ज‍िले का है. (जालौर से नरेश ख‍िलेरी की र‍िपोर्ट) 

घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 2/6

जालौर जिले के चितलवाना में पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध डीजल व केमिकल बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. सिवाड़ा में एसपी श्याम सिंह के निर्देशन में ये बड़ी कार्रवाई की गई.

घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 3/6

सिवाड़ा में एक खेत में आवासीय मकान पर चल रहे अवैध मिलावटी डीजल के कारोबार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9000 लीटर अवैध डीजल और मिलावट करने में प्रयुक्त 13000 लीटर केमिकल को बरामद किया है. 

Advertisement
घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 4/6

पुलिस ने डीजल बिक्री के लिए प्रयुक्त उपकरणों को भी जब्त किया है. आवासीय मकान में पंप लगाकर केमिकल की मिलावट करके बेचा जाता था. पुलिस के मुताबिक चितलवाना थाना क्षेत्र के सिवाड़ा में एक घर मे ये अवैध काम किया जाता था.

घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 5/6

सांचौर डीवाईएसपी वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चितलवाना थाना अधिकारी ने दबिश दी जिस पर पोपटलाल मेघवाल के खेत में आवासीय परिसर में अवैध तरीके से मिलावटी डीजल का कारोबार चल रहा था. पुलिस ने मौके से एक आरोपी प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया और साथ ही डीजल बेचने में प्रयुक्त मशीनों को भी जब्त किया.

घर के अंदर लगा रखा था पंप, केम‍िकल म‍िलाकर म‍िलावटी डीजल की करता था ब्रिकी
  • 6/6

पुलिस लगातार आरोपी प्रवीण से पूछताछ कर रही है और डीजल के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य लोगों के सम्बन्ध में भी आरोपी से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
Advertisement