scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पंजाब: प्यार में रोड़ा बन रहा था 26 साल का बेटा, मां ने अपने प्रेमी के साथ किया कत्ल

punjab1.
  • 1/5

पंजाब के गुरदासपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां नाजायज संबंधों के चलते एक कलयुगी मां ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने 26 साल के बेटे का बेरहमी कत्ल करा दिया. इसके बाद लाश को ड्रेन में फेंक कर सड़ाने की कोशिश की. जांच में खुलासा हुआ कि बेटा मां के अवैध संबंधों के आड़े आ रहा था जिसके चलते उसने अपने बेटे को रास्ते हटाने का फैसला कर लिया. (फोटो-प्रतीकात्मक) (इनपुट-बिशम्बर बिट्टू)

punjab2
  • 2/5

दरअसल, बीते दिनों गुरदासपुर के गांव झंडों गुजरूं में एक अर्ध सड़ी लाश मिली थी. लाश मिलने की खबर से पूरे गांव में दहशत फैल गई. इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही पुलिस ने घटना की बारीकी के साथ जांच शुरू कर दी. जांच में खुलासा होने के बाद मृतक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. (फोटो-प्रतीकात्मक)
 

photo -3
  • 3/5

गुरदासपुर के एसएसपी नानक सिंह ने बताया कि गुरदासपुर के गांव झंडों गुजरूं में एक अर्ध सड़ी लाश मिली थी. इसके बाद थाना काहनूंवान की पुलिस और डीएसपी राजेश ककड़ का नेतृत्व में टीम का गठन कर मामले की जांच शुरू कर दी. जांच में सामने आया कि मरने वाले व्यक्ति का नाम रनदीप सिंह है जिसकी उम्र 26 साल है. वह बलवंडा का रहने वाला है. (फोटो-प्रतीकात्मक)

Advertisement
photo-4
  • 4/5

जब पुलिस ने इस मामले को लेकर पारिवारिक सदस्यों से बातचीत की तो खुलासा हुआ कि मृतक की मां रुपिन्दरजीत कौर का अपने प्रेमी सुखविन्दर सिंह से नाजायज संबंध थे. जांच में सामने आया कि मृतक की मां ने अपने प्रेमी सुखविन्दर सिंह और उसके साथी गुरजीत सिंह के साथ मिलकर अपने 26 साल के बेटे का कत्ल करवा दिया. (फोटो-प्रतीकात्मक)

photo 5
  • 5/5

पुलिस का कहना है कि मृतक की माता रुपिन्दरजीत कौर का सुखविन्दर सिंह के साथ नाजायज संबंध थे. इस बात का उसका बेटा विरोध करता था और अपनी मां को रोक-टोक करता था. इस बात से तंग आकर मृतक की मां ने उसे रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया. इसके लिए उसने अपने प्रेमी सुखविन्दर सिंह और उसके साथी गुरजीत सिंह की मदद ली. बेटे के कत्ल के बाद लाश को ठिकाने लगाने के लिए लाश को ड्रेन में फेंक कर सड़ाने की कोशिश की. फिलहाल पुलिस ने मृतक की मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, उसका साथी अजय फरार चल रहा है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है. (फोटो-प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement