एक शख्स ने नाले में घुसकर एक युवक की हत्या कर दी जिसका सनसनीखेज वीडियो सामने आया है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने जब सच्चाई पता की तो सामने अनैतिक संबंध और फिर मर्डर का एंगल सामने आया.
महाराष्ट्र में नागपुर के कोतवाली थाने के अंतर्गत शिवानी नगर परिसर में अवैध संबंध के चलते एक युवक की शहर के नाग नाले में घुसकर हत्या कर दी गई.
इस पूरी घटना के सामने आने के बाद कुछ समय पश्चात इस हत्या का एक सनसनीखेज वीडियो सामने आया है लेकिन नागपुर के डीसीपी जोन 3 , लोहित मतानी ने आजतक से बात करते हुए साफ किया कि यह वीडियो इसी हत्या से जुड़ा है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी गोलू धोटे ने अपने साथी के साथ मिलकर योगेश धोगड़े नामक युवक को मौत के घाट उतार दिया.