scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

नालंदा: प्रमोशन हुआ तो मांगा और दहेज, नहीं देने पर पत्नी के टुकड़े कर गाड़ा

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 1/7

रेलवे में कार्यरत एक कर्मचारी का जब प्रमोशन हुआ तो उसने अपने ससुराल वालों से और दहेज देने की मांग कर दी. जब लड़की के पर‍िजनों ने मांग नहीं मानी तो ससुराल वालों ने उसकी कई टुकड़ों में काटकर हत्या कर दी. यह घटना ब‍िहार के नालंदा ज‍िले की है. 

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 2/7

नालंदा जिले के हिलसा के नोनिया विगहा में ससुराल वालों ने दहेज नहीं मिलने पर विवाहिता को कई टुकड़ों में काट कर हत्या कर दी और शव को जमीन में गाड़ दिया.

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 3/7

परिजनों की जब इस बात की जानकारी मिली तो वह खोजबीन करने लगे. नोनिया विगहा के खंधा में जमीन में गाड़े गये कई टुकड़ों में शव को बरामद किया गया. शव को थैले में भरकर लाना पड़ा.

Advertisement
in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 4/7

बता दें कि पटना जिले के सलिमपुर निवासी अरविंद सिंह की पुत्री काजल कुमारी की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के नोनिया विगहा निवासी संजीत कुमार के साथ 27 जून 2020 को हुई थी.

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 5/7

संजीत कुमार पूर्व में रेलवे में फोर्थ ग्रेड के कर्मचारी के पद पर कार्यरत था जहां टीटीई के पद पर प्रमोशन होते ही वह दहेज के रूप में चार लाख रुपये की और मांग करने लगा.

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 6/7

लड़की के पर‍िजनों ने मांग नहीं मानी तो संजीत कुमार ने अपने परिजनों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी और सभी घर छोड़कर भाग गए.

in-laws buried the newlyweds in the ground after getting the promotion
  • 7/7

फिलहाल मृतका के पिता ने पति संजीत कुमार समेत कुल 5 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

Advertisement
Advertisement