जांबाज़ IPS अधिकारी ने भेस बदलकर जुए के 4 अड्डों पर रेड मारी. 50 जुआरियों सहित 35 मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं. पकड़े गए जुआरियों में 2 रिटायर्ड पुलिस कर्मचारी भी मिले. रेड के लिये 2 जिलों से पुलिस दल बुलाया गया. (वाशिम से जका खान की रिपोर्ट)
महाराष्ट्र के वाशिम ज़िले के कारंजा शहर में अलग-अलग स्थानों पर खुले आम जुआ चलने की खबर अमरावती विभाग के IG चन्द्रकिशोर मीणा को मिली.
आईजी के मार्गदर्शन से कारंजा शहर में पिछले 5 दिनों से यवतमाल ज़िले के एडिशनल एसपी अनुराग जैन ने शहर के चप्पे-चप्पे पर भेस बदलकर जुए अड्डों की पूरी इन्फॉर्मेशन इकट्ठा की.
जांबाज़ IPS अधिकारी अनुराग जैन ने कारंजा शहर में एक ही समय शहर और शहर से कुछ दूरी पर चल रहे 4 जुए अड्डों पर छापा मारकर 50 जुआरियों को गिरफ्तार किया और 35 मोटरसाइकिलें जब्त कीं.