लखनऊ में विशाल सैनी सुसाइड केस में नया मोड़ आया है. गुरुवार को विशाल सैनी के परिजन थाने में एफआईआर लिखवाने पहुंचे थे. परिजनों ने आईपीएस प्राची सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी है और जांच की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक, बुधवार को विशाल सैनी नाम के युवक ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था. इस दौरान एक सुसाइड नोट छोड़ा था, जिसमें नॉर्थ जोन में तैनात आईपीएस प्राची सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे और यह कहा था कि उसकी जिंदगी प्राची सिंह की वजह से बर्बाद हो गई. वह निर्दोष था, उसको जेल भेज दिया गया हालांकि जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए थे और जांच में आईपीएस प्राची सिंह को क्लीन चिट दे दी गई थी.
गुरुवार को विशाल सैनी के परिजनों ने थाने पहुंचकर आईपीएस प्राची सिंह के खिलाफ तहरीर दी और मुकदमा लिख कर कार्रवाई की बात कही. हालांकि इस दौरान लोगों ने यह भी कहा कि इस मामले की सीबीआई जांच हो हालांकि पुलिस ने अभी इसमें कोई मुकदमा नहीं लिखा है.
विशाल सैनी का मरने से ठीक पहले का ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उसने अपने भाई से बात की और कहा कि उसकी एलआईसी के पैसे पिताजी को दे दिए जाएं और वह लोग नया मकान ले लें जिसके बाद फ्रेंड की आवाज आती है.
सुसाइड करने वाले विशाल सैनी और आईपीएस प्राची सिंह के मामले में जिस दिन छापेमारी की गई थी. उस दिन मृतक विशाल सैनी का नाम उस प्रेस नोट में जारी नहीं किया गया था लेकिन बुधवार को जब इस मामले ने तूल पकड़ा, तब नए प्रेस नोट में विशाल सैनी का नाम दिया गया और उसी प्रेस नोट में आईपीएस को क्लीन चिट भी दे दी गई.
दरअसल, 13 फरवरी को आईपीएस प्राची सिंह ने इंदिरा नगर में स्टाइल इन दी ब्यूटी सैलून और स्पा सेंटर पर छापेमारी की थी. इस दौरान 5 महिलाओं को हिरासत में लिया गया था, उनके साथ पकड़े गए मृतक विशाल को भी जेल भेज दिया गया था. हालांकि जेल से छूट के आने के बाद वह मानसिक रूप से प्रताड़ित था.
मृतक विशाल सैनी ने अपने सुसाइड नोट में लिखा, 'वह आत्महत्या कर रहा है, जिसके लिए जिम्मेदार आईपीएस प्राची सिंह है, जिन्होंने उसका करियर खराब कर दिया है और इस कदर कि मैं समाज में और परिवार में नजरें नहीं उठा पा रहा हूं, जिसकी वजह से उसको घुटन हो रही है. साथ ही उसने कहा कि निर्दोष लोगों को जेल न भेजा जाए.'
मृतक विशाल सैनी ने लिखा, 'आईपीएस प्राची सिंह ने अपने पद का गलत इस्तेमाल करते हुए अपने प्रमोशन के चक्कर में कई निर्दोषों को सजा दी, मैं बेकसूर था, मुझे सेक्स रैकेट में प्राची सिंह ने फंसाया है.'