scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

धौलपुर: रिश्तेदार ही निकला बच्चे का किडनैपर, मांगी थी 55 लाख की फिरौती

कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 1/6

राजस्थान के धौलपुर जिले की सरमथुरा थाना पुलिस ने 9 दिन पूर्व फिरौती के लिए बच्‍चे का अपहरण करने वाले सभी पांच अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पूछताछ में सामने आया क‍ि कर्ज उतारने और पैसों की जरूरत के ल‍िए आरोपी ने अपनेे र‍िश्‍तेदार के बच्‍चे का ही अपहरण कर ल‍िया. (धौलपुर से उमेेेेश म‍िश्रा की र‍िपोर्ट) 

कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 2/6

इस अपहरण के मामले में अपह्रत हुए बच्‍चे सुखदेव बंसल के दूर के रिश्तेदारी में लगने वाले भाई ने अपने चार साथियों के साथ वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा लगातार मामले में इन्वेस्टिगेशन और मोबाइल लोकेशन के आधार पर नंबर ट्रेस करते हुए शुक्रवार को सभी पांचों अपहरणकर्ताओं को पकड़ लिया गया.      

कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 3/6

मामला यूं है कि 18 नवंबर 2020 को सरमथुरा कस्बे में ग्यारह साल के सुखदेव उर्फ कान्हा बंसल पुत्र जगदीश बंसल का अपहरण हो गया था. इसी दौरान देर रात को बच्‍चे के पिता पर अपहरणकर्ता का फोन आ गया और 55 लाख रुपये फिरौती की मांग कर डाली जिसे सुनकर गरीब पिता के होश उड़ गए.

Advertisement
कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 4/6

पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी और 19 नवंबर को बच्‍चे को मध्य प्रदेश के नूराबाद इलाके से पकड़ कर लिया था लेकिन अपहरणकर्ता फरार हो गए थे.
 

कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 5/6

जि‍ला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि सरमथुरा कस्बे से 18 नवंबर को अपहृत हुए बालक को पुलिस ने 24 घंटे में ही मुक्त करा लिया था. इस पूरे मामले में तभी से पुलिस की अलग-अलग टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में लगी हुई थी. सायबर टीम से मिले इनपुट और सरमथुरा पुलिस की लगातार संभावित दबिश में एक नाम विकास गोयल का आया जो कि पीड़ित बालक का दूर के रिश्ते में भाई लगता था. पुलिस ने शक के आधार पर जब आरोपी से पूछताछ की तो आरोपी ने अपने अन्य चार साथियों के भी नाम बता दिए जिसके बाद पुलिस ने सभी पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर सघनता से पूछताछ की तो सभी अपहरणकर्ताओं ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.

कर्जदार बन गया कि‍डनैपर
  • 6/6

अपहरणकर्ताओं ने इस पूरी वारदात को अंजाम देने की योजना चार नवंबर को बनाई थी जब अपहरणकर्ता विकास गोयल साथियों के साथ अपना बर्थडे मनाने सरमथुरा आया था और कर्ज होने और पैसे की जरूरत होने के कारण इस पूरी वारदात को अंजाम देना कबूल किया है जिसके बाद पुलिस ने सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement