बहन के प्रेम प्रसंग को लेकर भाई ने प्रेमी को टोका तो वह तैश में आ गया. उसने अपने दो साथियों की मदद से अपनी प्रेमिका के भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या करने वाला एक यू ट्यूूूूबर है जिसके 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. यह घटना उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर की है. (अरविंंद ओझा और भूपेंद्र चौधरी की रिपोर्ट)
यूपी के नोएडा में बीते 28 अक्टूबर की शाम को इस्कॉन मंदिर के पास रोड पर मिले शव की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निजामुल, मृतक कमल की बहन से प्यार से करता था और जब कमल ने मना किया तो निजामुल ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने इनके पास से एक घटना में इस्तेमाल बाइक, तमंचा सहित कारतूस का खोखा बरामद किया.
दरअसल, कमल शर्मा नोएडा के सेक्टर 31, निठारी का रहने वाला था. वह सेक्टर 63 स्थित एक कंपनी में काम करता था. आरोपी निजामुल और मृतक की बहन का प्रेम प्रसंग को लेकर कमल शर्मा ने विरोध किया तो आरोपी निजामुल ने अपने दोस्त सुमित व अमित के साथ मिलकर कमल शर्मा की हत्या का प्लान बनाया और बीते 27 अक्टूबर को कमल शर्मा के ऑफिस की रेकी की.
अगले दिन 28 अक्टूबर की शाम करीब 6 बजे उसके ऑफिस के बाहर पहुंच गए. कमल शर्मा जब अपने ऑफिस से बाहर निकला तो निजामुल ने सुमित को वहीं छोड़ दिया जो कि निजामुल के गांव गिझोड़ स्थित कमरे पर आ गया जबकि अमित और निजामुल कमल का पीछा करते हुए उसके साथ आए.
अमित बाइक चला रहा था और निजामुल पीछे बैठा था. कमल जैसे ही एलिवेटेड रोड से इस्कॉन मंदिर के पास नीचे रोड पर उतरा, वैसे ही पीछे से बाइक सटाकर निजामुल ने कमल की पीठ में गोली मार दी और फरार हो गए.
मासूम साक्षी को इस बात का कभी इल्म नहीं था कि निजामुल खान से उसकी दोस्ती इसके भाई की मौत का सबब बन जाएगी. एक दिन साक्षी का दोस्त निजामुल इसके भाई कमल की गोली मारकर हत्या कर देगा.
निजामुल खान के Youtube पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. Youtube के जरिये निजामुल हर महीने 70 से 80 हजार रुपये कमाई करता है.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने बताया कि घटना के बाद मृतक ने भाई नरेश ने अज्ञात मामला दर्ज करवाया जिसके खुलासे के लिए टीमें गठित की गईं. इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में निजामुल ने बताया कि वो सोशल साइट पर वीडियो बनाकर अपलोड करता है और पैसे कमाता है. उसी तरह पैसे कमाने का लालच देकर निजामुल ने सुमित व अमित को अपने साथ लगाया और कमल की हत्या की घटना को अंजाम दिया.