scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

शराब के नशे में बड़बड़ा पड़ा प्रेमी, बोला-प्रेम‍िका के जीजा की कर चुका हूं हत्या

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 1/8

अपनी साली को गांव के एक शराबी आशिक के साथ रंगरलियां मनाते जीजा ने पकड़ा तो इस बात का खुलासा घर में ना हो जाए, इसे देखते हुए साली ने अपने आशिक के साथ मिलकर जीजा को ही मौत के घाट उतरवा दिया. रिश्तों को कलंकित करने वाली यह घटना एमपी में नरसिंहपुर के तेंदूखेड़ा थाना अंतर्गत रम्पुरा गांव की है जहां 7 माह पूर्व हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर अंधे हत्याकांड का खुलासा किया.

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 2/8

पुलिस ने बताया कि बीती 17 जनवरी को रम्पुरा के गौतम कुर्मी के खेत में बने टपरियों में खेत की रखवाली करने वाले संतोष यादव की खून से लथपथ लाश बरामद हुई थी. परिस्थितियों को देखकर लग रहा था कि किसी ने तेज धारदार हथियार से संतोष को मौत के घाट उतारा है.

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 3/8

इस मामले में पुलिस को तत्काल कोई साक्ष्य नहीं मिला था. हालांकि विवेचना के दौरान करीब 200 व्यक्तियों से पूछताछ भी पुलिस द्वारा की गई थी लेकिन आरोपी का पता नहीं लगा सकी थी. इसी दौरान बीती 26 जुलाई को एक ऐसा घटनाक्रम हुआ जिसने लगभग बंद हो रही हत्या की फाइल में जान फूंक दी.

Advertisement
lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 4/8

हुआ यह कि शराब के नशे में आरोपी गांव के ही क्रिकेट मैदान के पास नशे में तेजी से बड़बड़ा रहा था कि मृतक संतोष की साली से उसके अवैध संबंध होने की जानकारी संतोष यादव को लग गई थी, इसलिए उसने मौत के घाट उतार दिया.

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 5/8

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेही संदीप चढ़ार (28) को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध स्वीकार कर ल‍िया. संदीप ने बताया कि मृतक की साली के साथ एक दिन अवैध संबंध बनाते हुए संतोष यादव ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया था. संतोष ने आरोपी संदीप को जान से मारने की बात कहकर मारपीट भी की थी. 

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 6/8

इस कुंठा के कारण उसने संतोष की साली के साथ मिलकर षड्यंत्र किया और 16-17 जनवरी की दरमियानी रात साली ने संदीप को मोबाइल पर सूचित किया कि संतोष यादव खेत में अकेले सोने गया है. 

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 7/8

सूचना के बाद आरोपी संदीप ने मौके पर पहुंचकर संतोष को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. खेत में आकर ट्यूबवेल के पास सागौन के पेड़ के नीचे हथियार को गाड़ दिया.  पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर तमाम हथियार बरामद कर लिए हैं. 27 जुलाई को आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया गया है.

lover had to grumble under the influence of alcohol
  • 8/8

तेंदूखेड़ा थाना प्रभारी श्रंगेश राजपूत ने बताया क‍ि सात माह पूर्व ग्राम रम्पुरा में हत्याकांड हुआ था. अनेक लोगों से पूछताछ की गई थी. मुखब‍िर ने जानकारी दी कि गांव का संदीप चढ़ार शराब के नशे में बोल रहा है कि मृतक की साली से अवैध संबंध थे. सूचना में संदीप को ह‍िरासत में लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि मृतक की साली से अवैध संबंध थे. अवैध संबंध बनाते समय रंगे हाथों पकड़ लिया था. कुंठा में इन्होंने प्लान बनाया. साली ने आशिक को जानकारी फोन पर दी क‍ि संतोष खेत पर सोया हुआ है. संदीप ने धारदार हथ‍ियार से हत्या कर दी थी और हथियार छुपा दिए थे. साली और आशिक के मोबाइल जब्त कर दोनों आरोप‍ियों को र‍िमांड पर ल‍िया गया है. 

Advertisement
Advertisement