scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

Bhopal: एक ही लड़की से शादी करने पहुंचे 4 दूल्हे, घर पर मिला ताला, फिर..

Bhopal.
  • 1/5

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही दुल्हन से शादी करने चार अलग-अलग दूल्हे पहुंच गए जिसके बाद मामला पुलिस के पास पहुंच गया तो ठगी के एक ऐसे मामले का खुलासा हुआ है जिसके बारे में जानकर खुद पुलिस भी हैरान हो गई है. 

Madhya Pradesh.
  • 2/5

दरअसल, हरदा का रहने वाला एक शख्स गुरुवार को शादी करने के लिए भोपाल के कोलार इलाके में एक जन कल्याण समिति के दफ्तर में पहुंचा था. यहां ताला देख दूल्हे और उसके साथ आए रिश्तेदारों ने पड़ोस में रहने वाले लोगों से पूछताछ की तो उन्हें बताया गया कि यहां बताए जा रहे नाम का कोई नहीं रहता. इसके बाद उन्होंने दिए गए मोबाइल नम्बरों पर कॉल किया तो फोन बंद मिला. 

marriage fraud.
  • 3/5

गड़बड़ी की आशंका के साथ जब दूल्हा और रिश्तेदार कोलार थाने पहुंचे तो पता चला कि यहां पहले से ही तीन दूल्हे और हैं जो उसी लड़की से शादी करने पहुंचे थे. इसके बाद मामले का खुलासा हुआ कि इन चारों से शादी के नाम पर ठगी हो चुकी है. इस मामले को लेकर सीएसपी भूपेंद्र सिंह ने आजतक से बात करते हुए बताया कि हरदा के रहने वाले दूल्हे ने कोलार थाने में धारा 420 के तहत केस दर्ज कराया. छानबीन में पता चला कि 3 लोग यह पूरा गिरोह चला रहे हैं. 

Advertisement
fake bride.
  • 4/5

फोन नंबरों के आधार पर आरोपियों के पते निकाले गए और तीनों को गिरफ्तार कर थाने लाया गया. इसमें एक महिला और दो पुरुष हैं. ठगी का इनका तरीका बेहद शातिराना रहता था. यह लोग उन जिलों में जाकर प्रचार करते थे जहां पुरुषों की शादियों में अक्सर परेशानी आती है या बेहद मुश्किल से उन्हें दुल्हन मिलती है. उन जिलों में प्रचार के दौरान यह लोग अपना मोबाइल नंबर देते थे जिसपर दुल्हन ना मिलने और शादी में देरी से परेशान लोग फोन करते थे. 

fake marriage.
  • 5/5

इसके बाद जब लोग गिरोह के लोगों से संपर्क करते थे तो उन्हें भोपाल बुलाया जाता था. भोपाल पहुंचने पर गिरोह का एक शख्स लेबर चौक से 200 से 500 रुपये देकर एक लड़की को लाते थे और उसे बतौर दुल्हन लड़के वालों से मिलवाया जाता था. जब लड़के वालों को लड़की पसंद आ जाती थी तो उनसे 20 हजार रुपये ले लिए जाते थे. थाने में शिकायत लेकर आए पीड़ित दूल्हों से भी गिरोह के लोगों ने 20-20 हज़ार रुपये वसूले थे. फिलहाल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है जिसमें इनका पुराना रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है.

Advertisement
Advertisement