scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

महाराष्ट्र: 15 साल की लड़की ने बॉयफ्रेंड संग मिलकर मां को मार डाला, रिश्ते पर जताई थी आपत्ति

Maharashtra murder.
  • 1/5

महाराष्ट्र के उल्हासनगर से सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक नाबालिग लड़की ने अपने उन्नीस वर्षीय प्रेमी के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी. विठ्ठलवाडी पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग लड़की को गिरफ्तार कर लिया है. (फोटो-प्रतीकात्मक)

mother murdered.
  • 2/5

वहीं, हत्या की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो उनके होश उड़ गए. पुलिस ने जांच में पाया कि 40 साल की विद्या तलरेजा नाम की महिला कुछ साल पहले अपने पति से अलग हो गई थी. उसके बाद से वह अपनी पंद्रह साल की बेटी के साथ उल्हासनगर कैंप चार इलाके में रह रही थी. महिला की बेटी जींस बनाने वाली यूनिट में इंटर्नशिप कर रही थी. वह दिलीप यादव नाम के एक लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी. (फोटो-प्रतीकात्मक)

Maharashtra police.
  • 3/5

दूसरी तरफ, विट्ठलवाड़ी पुलिस अधिकारी को 40 वर्षीय महिला की हत्या के पीछे कोई मकसद नजर नहीं आया. तब पुलिस को घर के किसी सदस्य के शामिल होने का शक हुआ. महिला के अंतिम संस्कार के बाद पुलिस ने लड़की से कई बार पूछताछ की और जिसमें उसने पूरा जुर्म कबूल लिया. उसने पुलिस को बताया कि उसकी मां उसके बॉयफ्रेंड दिलीप यादव के साथ उसके रिश्ते पर आपत्ति जताती थी. यहां तक कि उसकी मां ने संबंध जारी रखने पर उसे परिणाम भुगतने की चेतावनी भी दी थी.(फोटो-प्रतीकात्मक)

Advertisement
crime news.
  • 4/5

इसके बाद बेटी ने अपनी मां को रास्ते से हटाने के लिए अपने प्रेमी के साथ मिलकर साजिश रची. शनिवार दोपहर जब लड़की दोपहर के भोजन के लिए घर आई, तो उसने रसोई में मां का ध्यान भटकाते हुए घर का दरवाजा खुला छोड़ दिया. जहां से उसका बॉयफ्रेंड घर के अंदर चुपके से घुस आया और चाकू से महिला पर हमला कर उनकी हत्या कर दी. (फोटो-प्रतीकात्मक)

boyfriend conspiracy.
  • 5/5

यही नहीं, दोनों ने मिलकर मां के चहरे को बुरी तरह घायल कर दिया. इसके बाद दोनों महिला की लाश को फ्लैट में छोड़ कर मौके से भाग गए. योजना के अनुसार, काम के बाद शाम को घर लौटने पर बेटी ने अलार्म बजाया और पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने बेटी को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उसके बॉयफ्रेंड को हिरासत में ले लिया है. जबकि लड़की को गिरफ्तार कर भिवंडी में रिमांड होम भेज दिया गया है और मामले की तफ्तीश में जुट गई है. (फोटो-प्रतीकात्मक)

Advertisement
Advertisement