scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

लुटेरी दुल्हन ने 10 साल में की 8 बुजुर्गों से शादियां, लूटकर हो जाती थी फरार

प्रतीकात्मक फोटो
  • 1/9

यूपी पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है जिसने 10 सालों में 8 बुजुर्गों से शादी की. शादी के बाद वह घर से ज्वैलरी और कैश लेकर फरार हो जाती थी.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 2/9

यूपी की गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसी लुटेरी दुल्हन के खिलाफ केस दर्ज किया है जो बुजुर्गों को निशाना बनाती थी. उसकी पहचान मोनिका मलिक के रूप में हुई है. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 3/9

इस फ्रॉड महिला ने एक 66 साल के कंस्ट्रक्शन कॉन्ट्रेक्टर को अपना निशाना बनाया था. वह अपने इस 8वें दूल्हे का 15 लाख रुपये कीमत का सामान लेकर भाग गई थी. 

Advertisement
प्रतीकात्मक फोटो
  • 4/9

इस शख्स का नाम जुगल किशोर जो गाजियाबाद के रहने वाले हैं. पिछले साल उनकी पत्नी का देहांत हो गया और उनका लड़का भी अलग घर में रहने लगा तो अकेलेपन की वजह से उन्होंने दूसरी शादी करने की सोची. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 5/9

इसी वजह से वह दिल्ली की मेट्रोमोनियल एजेंसी, खन्ना विवाह केंद्र में जाकर मिले. एजेंसी ने इन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी मैचिंग के हिसाब से वह उनके लिए दुल्हन ढूंढ देंगे.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 6/9

इसके बाद मेट्रोमोनियल साइट की तरफ से जुगल किशोर को मोनिका मलिक से मिलवाया गया जिसने अपने आप को तलाकशुदा बताया. कुछ हफ्ते बाद अगस्त 2019 में दोनों ने कोर्ट में शादी कर ली. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 7/9

उसके बाद दोनों साथ रहने लगे लेकिन दो महीने बाद ही यह लुटेरी दुल्हन ज्वैलरी और कैश लेकर भाग गई जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपये थी. इसके बाद जब जुगल किशोर ने मेट्रोमोनियल साइट वालों से बात की तो उल्टा उसे ही धमकाया गया. उसके बाद किशोर को मोनिका के पहले पति के बारे में पता लगा जिसे वह इसी तरह ठग कर भाग गई थी.

प्रतीकात्मक फोटो
  • 8/9

तब किशोर ने पुलिस में इस मामले की शिकायत दी. पुलिस ने शिकायत की जांच की तो पाया कि लुटेरी दुल्हन की 10 सालों में यह आठवीं शादी थी और हर बार वह इसी तरह दूल्हे को लूट कर भाग जाती थी. यह सभी शादियां खन्ना विवाह केंद्र ही फिक्स कराता था. 

प्रतीकात्मक फोटो
  • 9/9

इसके बाद पुलिस ने मोनिका, उसके परिवार और मेट्रोमोनियल एजेंसी के खिलाफ आईपीसी की धारा 419, 420, 380, 384, 388 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement