scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

MP: प्रेमी संग मां ने मासूम बेटी को पीटकर मारा, पि‍ता के कत्ल में जा चुकी है जेल

 Mother murdered innocent daughter
  • 1/5

एमपी के रीवा में एक कुमाता ने पीट-पीट कर अपनी दो मासूम बेटियों को घायल कर दिया. एक बेटी की इलाज के दौरान मौत हो गयी जबकि दूसरी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी मां और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है. (रीवा से व‍िजय व‍िश्वकर्मा की र‍िपोर्ट)   

 Mother murdered innocent daughter
  • 2/5

आरोपी महिला इससे पहले पति के साथ मिलकर पिता की हत्या कर चुकी है. इस आरोप में महिला का पति जेल में है जबकि महिला जेल से रिहा होकर आई थी और प्रेमी के साथ मिलकर बेटी की हत्या कर दी. 

 Mother murdered innocent daughter
  • 3/5

मामला रायपुर कर्चुलियान थाना क्षेत्र का है. आरोपी मां अन्जू मिश्रा (25) निवासी कोष्टा ने 3 वर्षीय बेटी तन्वी और तनु की जमकर पिटाई की थी. हालात बिगड़ने पर प्रेमी दीपक ठाकुर ने दीपक पांडेय बनकर संजय गांधी हॉस्पिटल में तन्वी को अस्पताल में भर्ती कराया था जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. 

आरोपी ने 5 वर्षीय बेटी की भी जमकर पिटाई की है जिसका इलाज चल रहा है. पुलिस ने आरोपी मां अंजू मिश्रा और प्रेमी दीपक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement
 Mother murdered innocent daughter
  • 4/5

अंजू का पति राहुल मिश्रा जेल में है और तलाक की प्रकिया चल रही है. आरोपी महिला अंजू मिश्रा एनडीपीएस एक्ट के मामले में पहले भी जेल जा चुकी है. अंजू ने पत‍ि के साथ मिलकर पिता की भी हत्या कर दी थी. इसी आरोप में पति राहुल जेल में है. राहुल के जेल जाने पर अंजू की दीपक ठाकुर के साथ नजदीकी बढ़ गई. 

 Mother murdered innocent daughter
  • 5/5

रायपुर कर्चुलियान थाना प्रभारी मृगेंद्र सिंह ने बताया कि इस महिला के आपराधिक रिकॉर्ड हैं. आरोपी महिला और प्रेमी दीपक को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement