एक शख्स को शक हुआ कि उसकी पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है और बच्चा भी उसका नहीं है. इस बात को सही मानते हुए उसने दोस्त के साथ प्लान बनाकर चाकू से वार कर मौत के घाट उतार दिया. यह सनसनीखेज मामला झारखंड के पाकुड़ जिले का है. (पाकुड़ से कुंदन कुमार की रिपोर्ट)
पाकुड़ जिले के लिट्टीपाड़ा थाना क्षेत्र के गाडूपहाड़ी गांव में मां और दुधमुंही बच्ची की हत्या के मामले में पाकुड़ पुलिस ने खुलासा किया है. एसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया की पति और पति के दोस्त ने मिलकर पत्नी और दुधमुंही बच्ची की हत्या कर दी थी.
एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि पति गंगाराम तुरी को यह शक था कि उसकी पत्नी का किसी से अवैध संबंध है और गोद में दुधमुंही बच्ची किसी दूसरे व्यक्ति की है. इस बात से पति गंगाराम, पत्नी और बच्ची को हमेशा शक की निगाह से देखता था. पति गंगाराम ने अपने दोस्त पवन कुमार साहा के साथ मिलकर दोनों की हत्या का षड्यंत्र रचा.
प्लान बना कर साहिबगंज जिला के तीनपहाड़ थाना अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर गांव से इलाज कराने के नाम पर मां और दुधमुंही बच्ची की धारदार चाकू से हत्या कर दी और दोनों शवों को वहीं छोड़कर दोनों फरार हो गए.
पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग किया गया चाकू, खून से लगा हुआ कपड़ा, मोबाइल और हत्या के दौरान उपयोग किया गया जूता बरामद कर लिया है.
घटना की पुष्टि करते हुए एसपी एचपी जनार्दन ने कहा कि यह हत्या पत्नी के किसी से अवैध संबंध और बच्ची किसी दूसरे का होने की शक पर हुई है. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
एसपी ने बताया कि गंगाराम तुरी ने दो शादियां की थी. रानी तुरी उसकी दूसरी पत्नी थी. रानी तुरी का मायका छोटा दुर्गापुर है.