यूपी के आज़मगढ़ शहर में दिल दहला देने वाली घटना देखने को तब मिली जब एक मेडिकल की छात्रा की एक तरफा प्रेम का इजहार और शादी से इनकार करने पर गला काटकर हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, सनकी आशिक ने छात्रा की मां को भी चाकुओं से घायल कर दिया और मौके से फरार हो गया.
अपनी सगी बेटी की निर्मम तरीके से हत्या होते देख और खुद को घायल होने के बाद पीड़ित की मां ने शोर मचाया.
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का नजारा देखते हुए डेड बॉडी को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा और घायल मां को अस्पताल में इलाज के लिए भेजा.
इस पूरे प्रकरण पर एसपी सिटी का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और घायल को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है.
मुख्य आरोपी मऊ जिले का है जो एक तरफा प्यार का इजहार कर रहा था और शादी करने का दबाव डाल रहा था. बातचीत करने के लिए वह सुनसान जगह पर ले कर गया और बात ना बनने पर चाकुओं से छात्रा की हत्या कर दी और मां को घायल कर दिया.
इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस टीम आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है. जल्द ही इस पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा.
एसपी सिटी आज़मगढ़ पंकज पाण्डेय ने बताया कि शाम को थाना कोतवाली क्षेत्र में सूचना पुलिस को प्राप्त हुई कि एक युवती की हत्या की गई है.