scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

झारखंड: तीस बीघा जमीन के लिये भतीजे ने चाचा-चाची को मारा, बॉडी से स‍िर काटकर अलग जगह दफनाया

Nephew killed his uncle aunty
  • 1/8

एक दंपत‍ि अपनी बहन के बेटे को पाल पोसकर अपनी संपत्त‍ि में हक देना चाह रहे थे. यह बात उनके भतीजे को इतनी नागवार गुजरी क‍ि उसने चाचा-चाची का ही कत्ल कर द‍िया और उनके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह दफना द‍िए. र‍िश्तों में मौत का खेल खेलने वाला यह वाकया झारखंड के पाकुड़ ज‍िले का है. (पाकुड़ से कुंदन कुणाल की र‍िपोर्ट)

Nephew killed his uncle aunty
  • 2/8

पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर द‍िया. इस मामले में पुलिस ने भतीजे सहित तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Nephew killed his uncle aunty
  • 3/8

एसपी मणिलाल मंडल ने खुलासा करते हुए बताया कि दंपति की हत्या उसके भतीजे ने 30 बीघा जमीन के ल‍िए की थी.

Advertisement
Nephew killed his uncle aunty
  • 4/8

एसपी ने बताया कि दंपति की हत्या उसके घर में ही पहले कर दी गई थी. उन्हें लाठी-डंडे से वार कर बेहरहमी से मारा और फ‍िर गला दबा कर हत्या कर दी. फिर शव को ढोकर नदी किनारे ले गया और वहां पर धारदार हथियार से दंपति का सिर, धड़ से अलग कर दिया. 

Nephew killed his uncle aunty
  • 5/8

साक्ष्य को छुपाने के ख्याल से सिर को कपड़ा और बोरे में बंद कर कुछ दूरी पर जमीन में गाड़ द‍िया. बाकी बचे धड़ को नदी से जुड़े नाले में पत्थर के सहारे डुबो दिया. 

Nephew killed his uncle aunty
  • 6/8

पुलिस ने जब आरोपियों की गिरफ्तारी किया और उनसे पूछताछ शुरू की तो मामले का खुलासा हो गया. 

Nephew killed his uncle aunty
  • 7/8

आरोपियों ने पुलिस को बताया की दंपति अपने बहन के बेटे को संपत्ति का मालिकाना हक देने का प्रयास कर रहे थे. वे उसको पाल पोस रहे थे ज‍िसके कारण दंपति की हत्या की गई. भतीजा चाह रहा था क‍ि जमीन का मालिकाना हक उसे मिले. इसी वजह से भतीजे ने चाचा और चाची की निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के ख्याल से बॉडी और सिर को अलग-अलग स्थान पर जमींदोज करने का प्रयास किया.

Nephew killed his uncle aunty
  • 8/8

पुलिस ने हत्या में शामिल हथियार, खून से लथपथ कपड़े और नदी के किनारे गढ़े सिर बरामद कर लिए हैं.

Advertisement
Advertisement