एक दंपति अपनी बहन के बेटे को पाल पोसकर अपनी संपत्ति में हक देना चाह रहे थे. यह बात उनके भतीजे को इतनी नागवार गुजरी कि उसने चाचा-चाची का ही कत्ल कर दिया और उनके शव के टुकड़े कर अलग-अलग जगह दफना दिए. रिश्तों में मौत का खेल खेलने वाला यह वाकया झारखंड के पाकुड़ जिले का है. (पाकुड़ से कुंदन कुणाल की रिपोर्ट)
पाकुड़ के महेशपुर थाना क्षेत्र में दंपति की हत्या मामले में पुलिस ने 72 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने भतीजे सहित तीनों हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी मणिलाल मंडल ने खुलासा करते हुए बताया कि दंपति की हत्या उसके भतीजे ने 30 बीघा जमीन के लिए की थी.
एसपी ने बताया कि दंपति की हत्या उसके घर में ही पहले कर दी गई थी. उन्हें लाठी-डंडे से वार कर बेहरहमी से मारा और फिर गला दबा कर हत्या कर दी. फिर शव को ढोकर नदी किनारे ले गया और वहां पर धारदार हथियार से दंपति का सिर, धड़ से अलग कर दिया.
साक्ष्य को छुपाने के ख्याल से सिर को कपड़ा और बोरे में बंद कर कुछ दूरी पर जमीन में गाड़ दिया. बाकी बचे धड़ को नदी से जुड़े नाले में पत्थर के सहारे डुबो दिया.
आरोपियों ने पुलिस को बताया की दंपति अपने बहन के बेटे को संपत्ति का मालिकाना हक देने का प्रयास कर रहे थे. वे उसको पाल पोस रहे थे जिसके कारण दंपति की हत्या की गई. भतीजा चाह रहा था कि जमीन का मालिकाना हक उसे मिले. इसी वजह से भतीजे ने चाचा और चाची की निर्मम हत्या कर दी और साक्ष्य को छुपाने के ख्याल से बॉडी और सिर को अलग-अलग स्थान पर जमींदोज करने का प्रयास किया.