scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए बदमाश

डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए दो बदमाश
  • 1/5

राजस्थान के धौलपुर जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कुख्यात दस्यु मुकेश ठाकुर गैंग के दो बदमाश अजीत ठाकुर और मोनी जाट को गिरफ्तार कर लिया है. अंतर्राज्यीय संगठित अपराध गिरोह के दोनों कुख्यात बदमाशों के ऊपर 90 हज़ार की इनाम घोषित था.

डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए दो बदमाश
  • 2/5

ये बदमाश धौलपुर के साथ साथ उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में भी बैंक, पेट्रोल पम्प, लूट, डकैती, फिरौती, सुपारी लेकर हत्या और पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमले करते थे. आमजन में भय बनाने के लिए फायरिंग कर दिया करते थे. डकैत मुकेश गैंग में शार्प शूटर अजीत, रतनपुर थाना बसेड़ी और मोनी जाट, नगलादानी थाना सैपऊ के निवासी है. इनको पकड़ कर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है.

डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए दो बदमाश
  • 3/5

पुलिस ने इनके कब्जे से 2 तमंचे और करीब 24 से अधिक कारतूस बरामद की है. इन बदमाशों के पकड़े जाने पर भरतपुर के आईजी प्रसन्न कुमार खमेसरा ने एसपी केसर सिंह शेखावत के नेतृत्व में करीब 7 महीने में 43 बदमाशों को पकड़ने पर तारीफ की. 

Advertisement
डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए दो बदमाश
  • 4/5

इस गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस ने पूरा डाटाबेस तैयार कर इनके सभी ठिकाने, सहयोगी, शरण स्थल, शरण दाता चिन्हित किये. उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर सतत रूप से इस  गिरोह के सदस्यों की धरपकड़ के लिए दुर्गम बीहड़, गांव, चंबल, डांग में सर्च ऑपरेशन चलाये. पूरे प्रकरण का खुलासा आईजी भरतपुर रेंज प्रसन्न कुमार, एसपी केसर सिंह और आगरा ग्रामीण एसपी सत्यजीत गुप्ता ने किया.

डर बनाने के ल‍िए पुलिसकर्मियों पर करते थे जानलेवा हमला, बीहड़ में चला सर्च ऑपरेशन तो पकड़े गए दो बदमाश
  • 5/5

एसपी केसर सिंह ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अजीत, डकैत मुकेश के कहने पर किसी भी वारदात को अंजाम दे देता. कहीं भी फायरिंग और किसी को भी मारने की नीयत से गोली चला देता. बदमाश अजीत गिरफ्तारी के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाने से पहले कोरोना की जांच के दौरान अस्पताल की जेल वार्ड में सेंध मारकर फरार हो गया. उक्त घटना में बदमाश कल्याण, आकाश, विकास को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया. मुकेश गैंग और अजीत पर राजस्थान और यूपी में करीब 17 मामले दर्ज है और मोनी के खिलाफ 8 मामले दर्ज है. इन पर 90 हज़ार का इनाम घोषित है.
 

Advertisement
Advertisement