scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

शादी की बात कहकर ले गया मंद‍िर, रेप कर जंगल में छोड़कर भागा पुल‍िस थाने का कर्मी

शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 1/7

झारखंड में घाटशिला के नर्सिंग होम में नर्स के पद पर कार्यरत एक युवती के साथ मुसाबनी थाने में पदस्थापित एलटी ऑपरेटर ने शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक संबंध बनाया और जब युवती ने शादी करने का दबाव दिया तो उसे जंगल में छोड़ कर फरार हो गया.

 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 2/7

पीड़िता ने इस मामले को लेकर डीआईजी और एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय दिलाने की मांग की है. पीड़िता प्रेम चांद को मैट्र‍िक के समय से जानती है. (प्रतीकात्मक फोटो)

 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 3/7

स्कूली शिक्षा समाप्त होने के बाद उससे कुछ महीने पूर्व घाटशिला जाने के दौरान मुलाकात हुई और उसके बाद से वे दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 4/7

युवक के मुसाबनी थाना में पदस्थापित होने कारण वह उस पर विश्वास करने लगी जिसका फायदा उठाकर प्रेम चांद ने उससे कई बार शारीरिक संबंध बनाए लेकिन 5 जून को प्रेम चांद ने शादी करने का झांसा देकर कोवाली थाना के बुनुडीह गांव के मंदिर में ले गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 5/7

वहां उसने शादी करने की बात कही लेकिन गांव वालों के मौजूद होने के कारण उसने थोड़ी देर बाद शादी करने की बात कह समीप के जंगल ले गया और वहां उसने जबरन शारीरिक संबंध बनाया. (प्रतीकात्मक फोटो)

 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 6/7

उसके बाद युवती ने उसे शादी करने के लिए दबाव दिया तो उसने उसे जंगल में छोड़ दिया और फरार हो गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

 शादी का झांसाा देकर रेप कर जंगल में छोड़कर भागा युवक.
  • 7/7

बाद में युवती ने गांव वालों को इसकी जानकारी दी और वहां से उसे उसके परिवार को सौंप दिया लेकिन उसने हार नहीं मानी और कोल्हान डीआईजी और एसएसपी से युवक के खिलाफ शिकायत की. उसी युवक से शादी करने की बात कहते हुए युवती ने न्याय दिलाने की मांग की. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Advertisement