राजस्थान के धौलपुर जिले में तीन राज्यों के मोस्ट वॉन्टेड और डेढ़ लाख रुपये के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग से एक बार फिर पुलिस की मुठभेड़ हो गई. हालांकि देर तक चली गोलीबारी के बाद डाकू मौका-ए-वारदात से भागने में कामयाब हो गए. मुठभेड़ वाली जगह पर पुलिस को खून के निशान मिले हैं. इसके बाद पुलिस का अनुमान है कि एनकाउंटर में गिरोह के किसी डकैत को गोली लगी है.
(इनपुट- उमेश मिश्रा, धौलपुर)
पुलिस और डकैतों की ये मुठभेड़ बीती देर रात धौलपुर के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में हुई. जहां गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव के पास 132 केवी जीएसएस के निर्माणधीन बिजली घर पर डाकुओं का गैंग चौथवसूली करने आया था. पुलिस इस मुठभेड़ के बाद मध्य प्रदेश और राजस्थान से जुड़े बीहड़ इलाके में मौजूद निजी और सरकारी चिकित्सकों से पूछताछ करने में जुटी हुई है. जिससे डकैतों को गिरफ्तार किया जा सके.
पुलिस के मुताबिक बीती देर रात पुलिस से हुई मुठभेड़ के बाद डकैतों का गिरोह अंधेरे का फायदा उठा कर मौके से भागने में कामयाब हो गया. डकैत केशव सिंह गुर्जर उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान से करीब डेढ़ लाख का इनामी है. जो पिछले लंबे समय से धौलपुर जिले में आतंक का पर्याय बना हुआ है. पुलिस मुठभेड़ के बाद एसपी केसर सिंह शेखावत हालात का जायजा लेने के लिए मौके पर पहुंचे. डकैतों के गिरोह को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग टीम गठित की गई हैं. पुलिस टीम चंबल के बीहड़ों में कॉम्बिंग भी कर रही है.
पुलिस के मुताबिक जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र के गांव गुर्जर खानपुर और पगुली गांव में 132 केवी जीएसएस बिजली घर का निर्माण कार्य चल रहा है. इस निर्माण कार्य को रुकवाने के लिए डेढ़ लाख का इनामी डकैत केशव सिंह गुर्जर अपने साथियों के साथ देर रात निर्माण स्थल पर पहुंच गया था.
हालांकि डकैत केशव गुर्जर की ओर से रंगदारी मांगने की सूचना पुलिस को पहले ही मिल चुकी थी. उसी सूचना के आधार पर पुलिस ने डकैत गिरोह के पहुंचने से पहले ही वहां मजदूर के भेष में डेरा डाल दिया था. डकैत केशव अपने साथियों के साथ जैसे ही जीएसएस पर पहुंचा, तो उसे पुलिस के मौके पर मौजूद होने का अहसास हो गया. इस पर डकैत ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस की ओर से भी 50 से 60 राउंड फायरिंग की गई.
घटनस्थल पर मिले खून के निशान के बाद पुलिस को अनुमान है कि डकैत केशव गिरोह के किसी सदस्य को गोली लगी है. उसके इलाज के लिए वह आस-पास के इलाकों में जा सकता है. पुलिस इस पर भी पैनी नजर बनाये हुए है. आपको बता दें कि 26 अक्टूवर 2020 को डकैत केशव सिंह गुर्जर की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें डकैत केशव सिंह ने पुलिस के एक कांस्टेबल को गोली मारकर घायल कर दिया था.
इससे पहले भी डांग क्षेत्र के विकास कार्यों को रुकवाने के लिए कई बार डकैत गिरोह धमकियां दे चुका है. अब उसकी तलाश में चंबल के बीहड़ों में पुलिस लगातार दबिश दे रही है. एसपी ने दावा किया है कि डकैत केशव गुर्जर गैंग का खात्मा जल्द किया जाएगा.