scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

Rajasthan :'पति को ठिकाने लगा दो...', इतना सुनते ही देवर ने चढ़ा दी भाई की बलि

JHALAWAR MURDER.
  • 1/5

राजस्थान से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक युवक की चाकू से गला काटकर निर्दयता से हत्या कर दी गई. जब पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया तो लोगों के होश उड़ गए. पुलिस ने बताया कि अपनी भाभी से अवैध संबंधों के चलते छोटे भाई ने अपने भाई की गला रेत कर हत्या कर दी. (फोटो- प्रतीकात्मक)

Rajasthan.
  • 2/5

ये मामला झालावाड़ जिले के पनवाड़ थाना क्षेत्र के सरखंडिया इलाके का है. मामले का खुलासा करते हुए खानपुर डीएसपी राजीव परिहार ने बताया कि मृतक युवक बलराम के छोटे भाई संजय के अपनी भाभी से अवैध संबंध थे. (फोटो- प्रतीकात्मक)

llicit relation with sister-in-law.
  • 3/5

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि मृतक युवक भाभी से अवैध संबंध में रोड़ा बना हुआ था. इस पर मृतक की पत्नी आरोपी देवर से अपने पति को ठिकाने लगाने की बात कह कर मायके चली गई. (फोटो- प्रतीकात्मक)

Advertisement
Rajasthan.
  • 4/5

इसके बाद हत्या के आरोपी छोटे भाई ने अपने बड़े भाई को बहाने से सरखंडिया के जंगल में ले जाकर चाकू से गला रेतकर निर्दयता से उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद हत्यारा भाई पुलिस को गुमराह करने के लिए घटनास्थल पर भी गया था.

jhalawar police.
  • 5/5

मामले में कॉल डिटेल और जांच के बाद पुलिस हत्यारे भाई संजय तक पहुंच गई और छोटे भाई को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस पूछताछ में उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. अब पुलिस इस केस में मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच कर रही है.

Advertisement
Advertisement