राजस्थान में पिछले 10 दिनों में पहले घर, फिर पार्क, उसके बाद होटल, पुलिस थाना, सरकारी दफ़्तर और अब हॉस्पिटल, कहीं भी बलात्कार की घटना बची नहीं है. जयपुर के एक बड़े निजी अस्पताल में महिला से छेड़छाड़ की ऐसी घटना हुई है सुनने वाले के रोंगटे खड़े हो जाएं कि इंसान किस क़दर गिर सकता है.
जयपुर के वैशाली नगर के चित्रकूट जैसी पॉश कॉलोनी के सैलबी हॉस्पिटल में एक महिला का ऑपरेशन हुआ था. मुंह पर ऑक्सीजन मास्क लगा हुआ था और दोनों हाथ बंधे हुए थे.
इसका फ़ायदा उठाकर रात की ड्यूटी पर तैनात नर्सिंगकर्मी रातभर उसके साथ ग़लत हरकतें करता रहा. महिला का मजबूरी का फ़ायदा उठाकर वह जगह-जगह हाथ डालता रहा और अपने तरीक़े से विरोध कर रही महिला रात भर रोती रही मगर फिर भी हैवान बने नर्सिंगकर्मी का दिल नहीं पसीजा.
सुबह जब उसका पति अस्पताल आया तो उसने बताने की कोशिश की तो नर्सिंगकर्मी उसे धमकाने लगा. उसके बाद महिला ने इशारे से पति से कागज और कलम मांगी और सारी बातें बताईं.
महिला का सोमवार को ही ऑपरेशन हुआ था और ICU में शिफ़्ट किया गया था. पति को और बच्चों को अस्पताल के नियमों के तहत उसके साथ नहीं रखने दिया गया तो घर चले गए थे. पुलिस ने इस शिकायत के बाद आरोपी नर्सिंगकर्मी खुशी राम को उसके आगरा रोड के घर से गिरफ़्तार कर लिया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.
इससे पहले जयपुर में ही एक पुलिस अफसर दुष्कर्म केस की जांच के बहाने 30 साल की पीड़िता को बार-बार ऑफिस बुलाता था. पहले उसने जांच के लिए रिश्वत मांगी, बाद में पीड़िता से गलत हरकत करने की कोशिश की. रविवार को आरपीएस अफसर कैलाश बोहरा को ऑफिस में आपत्तिजनक हालत में एसीबी ने पकड़ा.
राजस्थान के अलवर में ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें राजस्थान के अलवर जिले में खाकी शर्मसार हुई है. अलवर जिले के खेड़ली थाने में फरियाद लेकर पहुंची महिला को सब इंस्पेक्टर (एसआई) ने हवस का शिकार बना डाला. आरोप है कि खेड़ली थाने के सेकंड मैन भरत सिंह ने महिला को एक कमरे में ले जाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया.
आरोप के मुताबिक 26 साल की महिला से 54 साल के एसआई ने तीन दिन तक उसके साथ रेप किया. महिला ने रेप का मुकदमा दर्ज करा दिया है. पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि वह दो मार्च को अपने पति के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची थी. उसका पति उसे तलाक देना चाहता था लेकिन वह तलाक नहीं चाहती थी. वह फरियाद लेकर थाने गई थी कि कार्रवाई होगी.
पिछले 10 दिन में ही यूपी में सोशल मीडिया पर चलती कार में गैंगरेप का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो जब जयपुर पुलिस को मिला तो इसकी जांच की गई. वीडियो में महिला के साथ गैंगरेप की पुष्टि हुई है. इस वीडियो में एक महिला व पुरुष के साथ अन्य व्यक्तियों की आवाज आ रही थी. साथ ही एक व्यक्ति महिला की पिटाई भी कर रहा था. पुलिस को यह आवाज जयपुर क्षेत्र के लोगों से मिलती जुलती लगी, जिसके बाद घटना को गंभीरता से लिया गया और पुलिस ने शहर के चारों जिलों के थानों और पुलिस टीमों को वीडियो की पहचान के लिए लगाया गया.
पीड़िता की पहचान यूपी निवासी महिला के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता को जयपुर बुलाकर मानसरोवर थाने में मुकदमा दर्ज किया. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज करवाया. पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि 19 अक्टूबर 2020 को वह न्यू सांगानेर रोड़ स्थित साईंकृपा होटल में रुकी थी. इस दौरान महिला के जानकार संजू बंगाली ने उसे पैसों का लालच देकर एक लड़के के साथ भेज दिया. उस लड़के ने यश होटल के पास मांग्यावास में एक कार में बैठा लिया. कार में पहले से 4 अन्य लोग सवार थे. कार सवार युवकों ने महिला का मोबाइल छीन लिया और महिन्द्रा सेज की ओर ले जाकर महिला से बलात्कार किया. इस दौरान कार में बेठे अन्य लोगों ने उसका वीडियो बना लिया. बाद में 2 अन्य कार सवार युवक आए और लड़की को दूसरी कार में ले गए. उन्होंने बारी बारी से लड़की के साथ दुष्कर्म किया. मामले में करीब 12 लोगों को आरोपी माना जा रहा है.
इससे पहले राजस्थान के कोटा से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई थी. यहां एक नाबालिग लड़की से 18 युवकों ने 9 दिन तक गैंगरेप किया. बताया गया कि आरोपियों ने लड़की को अलग-अलग जगह ले जाकर लड़की के साथ रेप किया. इस मामले पुलिस ने फौरी तौर पर 20 आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 25 फरवरी को लड़की का अपहरण किया और 5 मार्च तक उसे अपनी हवस का शिकार बनाते रहे. 5 मार्च के बाद आरोपियों ने डरा धमका कर छोड़ दिया. लड़की के विरोध करने के बाद उसे मारा-पीटा जाता था. इस दौरान लड़की को नशा भी दिया गया.