scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

लड़की के साथ टहलने निकले सेना के हवलदार की हत्या, पिता ने लगाया हत्या और साजिश का आरोप

लड़की के साथ टहलने निकले सेना के हवलदार की हत्या.
  • 1/5

संगम नगरी प्रयागराज में जम्मू के उधमपुर में तैनात सेना के एक हवलदार की हत्या से सनसनी फैल गई है. सेना के हवलदार की हत्या से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. हवलदार दो महीने पहले छुट्टी पर आए थे. 

पिता ने लगाया हत्या और साजिश का आरोप.
  • 2/5

दरअसल, ये घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के टीपी नगर इलाके की है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार शाम लगभग 8:30 बजे हवलदार आशुतोष सिंह अपनी कार से जान पहचान की एक 20 वर्षीय लड़की के साथ टहलने और उसे समोसा खिलाने निकले थे. रात लगभग 10:00 बजे लड़की ने ही आशुतोष सिंह के परिजनों को सूचना दी कि वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
  • 3/5

इस सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे. इसके बाद घायल हवलदार को पहले निजी अस्पताल और बाद में मिलिट्री अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिलिट्री अस्पताल के डॉक्टरों ने 38 वर्षीय हवलदार आशुतोष सिंह को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद मृतक आशुतोष सिंह के पिता अशोक कुमार सिंह ने धूमनगंज थाने में आशुतोष सिंह के साथ में मौजूद लड़की के खिलाफ हत्या और साजिश करने का मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है. धूमनगंज थाना पुलिस लड़की को हिरासत में लेकर जहां पूछताछ कर रही है. 

Advertisement
 क्राइम ब्रांच को मामले को भी जांच के लिए लगा दिया गया है.
  • 4/5

वहीं, क्राइम ब्रांच को मामले की जांच के लिए लगा दिया गया है. हवलदार पर हमला करने वाले आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की कई टीमें दबिश भी दे रही हैं. वहीं लड़की के बार-बार बयान बदलने से कहानी उलझती जा रही है. आखिर हत्या के पीछे क्या वजह थी. वहीं, लड़की अब अपने साथ गैंग रेप होने की भी बात कर रही है जिस आधार पर पुलिस ने लड़की के कपड़ों को सुरक्षित करा लिया है और उसे मेडिकल के लिए महिला कांस्टेबल के साथ अस्पताल भेज दिया है. एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह के मुताबिक पूरे मामले में परिजनों से बातचीत कर और जानकारी जुटाई जा रही है.

पुलिस मामले की सेना से जुड़े होने के चलते आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई.
  • 5/5

गौरतलब है कि मृतक सेना में हवलदार आशुतोष सिंह जम्मू के उधमपुर में तैनात थे और 2 जनवरी को छुट्टी पर घर आए थे और शनिवार को ही वापस जम्मू जाना था लेकिन उससे पहले यह वारदात हो गई. मृतक के पिता पीएससी में थे और लड़की के पिता भी पीएसी में कार्यरत हैं. दोनों परिवारों के बीच पुरानी जान-पहचान भी थी. लड़की का ये भी कहना है कि उसकी मां की मौत हो गई है और उसके पिता उसकी देखभाल नहीं करते हैं जिसके चलते आशुतोष के परिवार से उसकी नजदीक बढ़ गई थी. फिलहाल एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की सेना से जुड़े होने के चलते आरोपियों की धरपकड़ में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement