एक शख्स की पत्नी शादी के बाद उसे छोड़कर चली गई तो वह औरतों से ही नफरत करने लगा. इस नफरत की आग में उसने 17 सालों में 18 महिलाओं का कत्ल किया. 4 जनवरी को हैदराबाद की जुबली हिल्स पर हुई एक महिला के मर्डर की गुत्थी को तेलंगाना पुलिस ने सुलझाते हुए सीरियल किलर रमुलु को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया.
सीरियल किलर ने वेंकटम्मा नाम की युवती को मारने के बाद उसका चेहरा पेट्रोल डाल कर जला दिया. रचकोंडा पुलिस और हैदराबाद के टास्क फोर्स ने 20 दिन के जॉइंट ऑपरेशन के बाद सीरियल किलर को पकड़ा है.
45 वर्षीय रमुलु शहर में पत्थर काटने का काम करता है और अब तक 21 मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें 16 मामले हत्या के हैं. आरोपी रमुलु अब तक 18 महिलाओ को मौत के घाट उतार चुका है.
21 साल की उम्र में रमुलु की शादी हो गई थी लेकिन थोड़े समय बाद उसकी बीवी किसी गैर शख्स के साथ भाग गई. इसके बाद से रमुलु को औरतों से नफरत हो गई और वो उनकी हत्या करने लगा.
पुलिस के अनुसार, ये 2003 से ही अपराधों को अंजाम दे रहा है. ये अकेली महिलाओं को सेक्शुअल फेवर के लिए पैसा देने का लालच देता था फिर उसे अपना शिकार बनाता था. शराब या ताड़ी का सेवन करने के बाद वह महिलाओं को मार देता था और फिर उसका कीमती सामान चोरी करके भाग जाता था.
2011 में सेंट्रल जेल चेरलापल्ली में सजा के दौरान इसे एररागड्डा के मेंटल हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया था लेकिन वहां से ये 5 लोगों के साथ भाग गया. इसको 2013 में वापिस जेल में डाला गया लेकिन 2018 में हाई कोर्ट में अपील पिटीशन लगाने के बाद छोड़ दिया गया. उसके बाद भी इसने 2 मर्डर किये. इसके बाद दोबारा अरेस्ट किया गया और जुलाई 2020 में ये फिर से जेल से बाहर आ गया और फिर 2 मर्डर किये.