scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पत‍ि ने की दूसरी शादी तो पत्नी ने मह‍िला के संग ल‍िए फेरे, अब बेटों की देना चाहती है बल‍ि!

15 साल के लड़के ने एसपी से की श‍िकायत, सगी मां देना चाहती है दोनों भाइयों की बल‍ि
  • 1/5

तमिलनाडु के इरोड में 15 साल के एक लड़के ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) के पास दर्ज कराई शिकायत में अपनी मां पर सनसनीखेज आरोप लगाया है. लड़के ने शिकायत में कहा है कि मां उसकी और 8 साल के छोटे भाई की हत्या कर बलि चढ़ाना चाहती है. 

15 साल के लड़के ने एसपी से की श‍िकायत, सगी मां देना चाहती है दोनों भाइयों की बल‍ि
  • 2/5

लड़के के पिता का नाम रामलिंगम और मां का रंजीता है. हाल ही में रामलिंगम ने इंदुमती नाम की एक महिला से दूसरी शादी की और एक ही घर में दोनों पत्नियों के साथ रहना शुरू कर दिया.  

15 साल के लड़के ने एसपी से की श‍िकायत, सगी मां देना चाहती है दोनों भाइयों की बल‍ि
  • 3/5

रामलिंगम की दूसरी पत्नी की सहेली धनलक्ष्मी ने उनके घर में आना शुरू कर दिया. लड़के ने आरोप लगाया कि उसकी मां रंजीता और धनलक्ष्मी आपत्तिजनक बर्ताव करते हैं जैसे कि दोनों में शादी हो रखी है. इसके सबूत के तौर पर उसने एक वीडियो भी दिखाया. लड़के ने ये दावा भी किया कि रंजीता और धनलक्ष्मी खुद एक दूसरे को शिव और शक्ति बुलाती हैं. इसे न मानने पर रंजीता दोनों लड़कों का उत्पीड़न करती है.     

Advertisement
15 साल के लड़के ने एसपी से की श‍िकायत, सगी मां देना चाहती है दोनों भाइयों की बल‍ि
  • 4/5

लड़के के मुताबिक, उसने हाल में रंजीता और धनलक्ष्मी के मुंह से सुना कि वे उसे और छोटे भाई की हत्या कर बलि चढ़ाने की योजना बना रही है. इसके बाद लड़का अपने छोटे भाई के साथ भागकर दादा-दादी के घर में आ गया. इस पूरे प्रकरण पर बच्चों के पिता रामलिंगम और उसकी दूसरी पत्नी इंदुमती ने चुप्पी साध रखी है.  

15 साल के लड़के ने एसपी से की श‍िकायत, सगी मां देना चाहती है दोनों भाइयों की बल‍ि
  • 5/5

दादा-दादी ने ही दोनों बच्चों के साथ जाकर इरोड के एसपी पी थंगादुरई के पास शिकायत दर्ज कराई. साथ ही बच्चों की जान को रंजीता और धनलक्ष्मी से खतरा बताया. एसपी थंगादुरई के मुताबिक शिकायत को जांच के लिए संबंधित पुलिस स्टेशन के पास भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement