उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले से पति-पत्नी के रिश्ते को शर्मसार करता हुआ एक मामला सामने आया है जहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की धारदार हथियार से हत्या कर दी. (लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट)
मृतक मुनेजर की हत्या 2 फरवरी की रात करीब 2 बजे की गई. पुलिस ने मृतक के भाई की तहरीर पर गांव में रहने वाले निज़ामुद्दीन सहित दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
निजामुद्दीन से हुई पूछताछ में उसने खुलासा किया कि मृतक की पत्नी के साथ मिलकर ही उसने मुनेजर की धारदार हथियार से गला काट कर हत्या कर दी. इस पूरे घटनाक्रम में मृतक की पत्नी ने पूरा सहयोग किया.
लखीमपुर खीरी के एसपी विजय ढुल ने बताया कि 2 फरवरी की रात में सूचना मिली कि गांव के रहने वाले मुनेजर की हत्या कर दी गयी है. पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंच गई थी और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.