scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

छपरा: पति को बंधक बना पत्नी से गैंगरेप, वीड‍ियो वायरल होने के बाद आरोपी अरेस्ट

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 1/8

ब‍िहार के छपरा ज‍िले में कुछ अपराधियों ने लगभग एक सप्ताह पहले एक महिला के साथ उसके पति के सामने दुष्कर्म किया. यही नहीं, आरोपियों ने इस घिनौनी वारदात का वीडियो अपने मोबाइल से बनाकर वायरल भी कर दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 2/8

सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल होते-होते यह वीडियो सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तक भी पहुंचा. 

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 3/8

इस वीडियो पर पुलिस अधीक्षक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए अमनौर थाना प्रभारी को इसकी जांच कर वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Advertisement
Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 4/8

इस दुष्कर्म की वारदात का वीडियो लगभग 1 सप्ताह के आसपास का बताया जा रहा है. आरोपियों ने इस वारदात को गोसी अमनौर से परशुरामपुर जाने वाली REO पथ के बीच बड़ी नहर के आसपास के सुनसान जगह में अंजाम दिया है.
 

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 5/8

वीडियो से प्रतीत हो रहा है कि महिला अपने पति के साथ कहीं जा रही है. अपराधियों ने नहर के पास सुनसान देख उसे पकड़ लिया और बलपूर्वक भय दिखाकर झाड़ियों के बीच ले जाकर महिला के पति के सामने घिनौना काम किया और महिला का वीडियो बनाया गया. (प्रतीकात्मक फोटो)

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 6/8

अभी तक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस द्वारा संज्ञान लेकर कई आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी अभी तक पीड़ित महिला और न उसका पति पुलिस के सामने आए हैं. (प्रतीकात्मक फोटो)

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 7/8

ऐसा लगता है कि किसी भय या सामाजिक बेइज्जती के कारण बेपर्दा होने के भय से शायद पुलिस से शिकायत नहीं की है. (प्रतीकात्मक फोटो)

Wife gangraped in front by taking husband hostage video viral
  • 8/8

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस पीड़ित महिला को खोजने का प्रयास कर रही है. साथ ही इन सभी गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस के पास पर्याप्त साक्ष्य है जिसके आधार पर न्यायालय में इन सभी आरोपियों को कानूनन रूप से त्वरित गति से सजा दिलवाने की प्रक्रिया की जाएगी.

Advertisement
Advertisement