scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण

पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने उठाया हैरान कर देने वाले कदम, साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण
  • 1/5

यूपी के शाहजहांपुर में एक 7 सात साल के बच्चे के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है, हालांकि पुलिस ने इस अपहरण का खुलासा कर बच्चे को महज 12 घंटे में सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसने बताया कि पत्नी को पाने के लिये उसने बच्चे का अपहरण किया था. (प्रतीकात्मक फोटो) 

पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने उठाया हैरान कर देने वाले कदम, साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण
  • 2/5

दरअसल, थाना रोजा क्षेत्र के रहने वाले नबी के 7 साल के बच्चे सैफ के अपहरण के बाद हड़कंप मच गया, जिसके बाद पुलिस ने सर्विलांस की मदद से महज 12 घंटे में बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. (प्रतीकात्मक फोटो) 

पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने उठाया हैरान कर देने वाले कदम, साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण
  • 3/5

जब पुलिस ने अपहरणकर्ता से अपहरण की वजह पूछी तो पुलिस भी हैरत में पड़ गई. उसने बताया कि पत्नी को पाने के लिये उसने बच्चे का अपहरण किया था. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने उठाया हैरान कर देने वाले कदम, साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण
  • 4/5

अभियुक्त दीपक द्वारा बताया गया कि मेरी 2 वर्ष पूर्व लुधियाना में तरन्नुम से मुलाकात हुई थी और जिससे उसने लव मैरिज कर ली थी. मेरा 9 माह का बच्चा पीयूष है. करीब कुछ माह पूर्व में अपने परिवार के साथ थाना इमलिया सुलतानपुर जिला सीतापुर आ गया था. 11 अप्रैल को मामूली सी कहासुनी पर अचानक मेरी पत्नी बिना बताये घर से बच्चे को लेकर चली गयी. मैं अपनी बीवी-बच्चे को ढूंढते हुए शाहजहांपुर के गांव में पहुंचा जहां अपने साढ़ू मो. नबी के घर की तलाश की, फिर आइसक्रीम बेच कर अपने रिश्तेदार के बेटे सैफ को आइसक्रीम खिलाने के बहाने बहला फुसलाकर उठा ले गया. मेरी पत्नी न मिलने पर मैंने ऐसा किया. (प्रतीकात्मक फोटो) 

पत्नी गई मायके तो पत‍ि ने उठाया हैरान कर देने वाले कदम, साढ़ू के बच्चे का कर ल‍िया अपहरण
  • 5/5

फिलहाल पुलिस ने बच्चे को उसके परिजनों को सुपुर्द कर आरोपी को जेल भेज दिया है. एसपी सिटी संजय कुमार ने बताया क‍ि पुलिस ने सर्विलांस की मदद से बच्चे को महज 12 घंटे में सकुशल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मामला दो संप्रदायों से संबंधित था. आरोपी के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है. (प्रतीकात्मक फोटो) 

Advertisement
Advertisement