एक कपल के 15 साल से बच्चा नहीं हुआ तो पति आए दिन पत्नी को गालियां देता था. पत्नी को सरकारी जॉब मिली तो पति ने करने नहीं दी. पत्नी नहीं मानी तो टॉर्चर कर उसकी हत्या करने वाला था, तभी मौके पर पुलिस पहुंची जिससे महिला की जान बच सकी. दहशत पैदा करने वाला यह मामला तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले का है. (अक्षया नाथ की रिपोर्ट)
कन्याकुमारी में 53 साल के सुरेशराजन ने 40 साल की अपनी पत्नी एप्शीबाई को जान से मारने की कोशिश की. इन दोनों की शादी को 15 साल हो गए थे लेकिन अभी तक इनके कोई बच्चा नहीं था, जिसकी वजह से घर में कलह रहती थी.
दो अगस्त को एप्शीबाई की कोर्ट में सरकारी नौकरी लगी और वह वहां जाने लगी लेकिन उसका पति सुरेशराजन इसका विरोध करने लगा. उसने पत्नी को पकड़कर एक कुर्सी से बांधा और उसे टॉर्चर किया. सुरेशराजन ने पेट्रोल डालकर पत्नी की हत्या की कोशिश भी की लेकिन सफल नहीं हुआ.
इस प्रताड़ना के दौरान पत्नी मदद के लिए चिल्लाई तो पड़ोसियों ने उसकी आवाज सुनी. उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस मौके पर पहुंची और महिला की जान बच पाई.