scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

बदायूंः मंदिर गई बुजुर्ग महिला की गैंगरेप के बाद हत्या, आरोपी महंत फरार

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 1/8

यूपी के बदायूं में मंदिर में पूजा अर्चना करने गई महिला का खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी फैल गई. परिजनों ने मंदिर के महंत पर ही रेप और हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने इस मामले में रेप और हत्‍या का मामला दर्ज कर लिया है. (बदायूं से अंकुर चतुर्वेदी की रिपोर्ट)

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 2/8

यहां लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है, यानी अबतक कुल दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश है.

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 3/8

महिला के बेटे के मुताबिक, रविवार 3 जनवरी की शाम को उसकी मां गांव के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने गई थी. अचानक रात को तकरीबन 11 बजे मंदिर का महंत अन्य 2 लोगों के साथ घर आया और मां का शव घर में रख दिया. हम उनसे कुछ पूछ पाते, उससे पहले ही तीनों लोग चले गए.

Advertisement
घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 4/8

मंदिर के महंत की मानें तो महिला शाम को मंदिर में पूजा करने आई थी और मंदिर से जाते हुए वो कुएं में गिर गई. उसकी मदद की पुकार सुनकर हम कुएं की तरफ गए और दो लोगों की मदद से उसे कुएं से निकाला. उसके किसी परिजन का मोबाइल नंंबर मेरे पास नहीं था, इसीलिए हम उसे चंदौसी ले गए. उसके बाद हमने रात में महिला को उसके घर छोड़ दिया.

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 5/8

पुलिस को घटना की सूचना सोमवार की सुबह दी गई. परिजन इसे पहले ही रेप और हत्या का मामला बता रहे थे लेकिन पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्यवाही की बात कहते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. पहले परिजनों ने पुलिस को सूचना देने में देर की, उसके बाद परिजनों ने पुलिस को तहरीर देने में वक़्त लगाया और इन सबके बाद पुलिस ने मुक़दमा लिखने, पंचनामा भरने में काफी वक्त लगाया.

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 6/8

रविवार रात की घटना में पोस्टमॉर्टम मंगलवार को हुआ. मंगलवार शाम जब पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आई जिसमें रेप की पुष्टि हुई. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार महिला के गुप्तांग पर चोटें हैं और महिला का पैर भी फ्रैक्‍चर पाया गया.

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 7/8

इस मामले में बदायूं एसएसपी संकल्‍प शर्मा ने बताया कि ये उघैती थाना क्षेत्र में लगभग 50 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. इस संबंध में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर सेक्शन आईपीसी के सेक्‍शन 376 और 302 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है. इस संबंध में 3 लोगों को नामजद किया गया है और आरोपी लोगों की गिरफ्तारी के लिए 4 टीमें बदायूं पुलिस ने बनाई हैं. जल्द ही जो आरोपी हैं, उनकी गिरफ्तारी कर ली जाएगी. 

घर पर बुजुर्ग महिला का शव रखकर चले गए लोग, पोस्‍टमॉर्टम रिपोर्ट में निकला रेप के बाद हत्‍या का मामला
  • 8/8

उसके बाद महिला के साथ हुए गैंगरेप और बाद में हत्या के मामले में बड़ा एक्शन हुआ. यहां लापरवाही बरतने के आरोप में उघैती के थाना प्रभारी राघवेंद्र को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही इस मामले में अब एक और गिरफ्तारी हुई है, यानी अब तक कुल दो आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. पुलिस को अभी भी एक आरोपी की तलाश है.

Advertisement
Advertisement