मध्य प्रदेश के विदिशा जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई है. यहां 24 घंटे में दो हत्याओं को अंजाम दिया गया. इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि एक युवक के प्राइवेट पर चोट पहुंचाई गई जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कत्ल की वजह अवैध संबंध हैं. (विदिशा से विवेक ठाकुर की रिपोर्ट)
ग्यारसपुर के थाना अंतर्गत अटारी खेजरा में खेत में शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही ग्यारसपुर पुलिस और फिर एसपी वर्मा अपने बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया.
मृतक की शिनाख्त हो गई. उसका नाम दुर्गेश साहू (22) है. मृतक की हत्या संभवत: गला घोंट कर की गई है. वैसे उसके शरीर पर चोट के निशान है और प्राइवेट पार्ट पर भी चोट पहुंचाई गई है.
पुलिस इस हत्या में हर एंगल को देखते हुए पड़ताल करने में जुट गई है. सूत्रों की मानें तो अवैध संबंधों के चलते हत्या को अंजाम दिया गया है.
आपको बता दें कि बीते 24 घंटे में 2 लोगों की हत्या से पुलिस अमले की नींद उड़ गई है और दोनों ही हत्याओं को बेरहमी से अंजाम दिया गया.