scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

ताश के पत्तों की तरह बिखरा मुख्तार गैंग का स्लॉटर हाउस, चला बुलडोजर

मुख्तार अंसारी गैंग का स्लॉटर हाउस ध्वस्त.
  • 1/6

उत्तर प्रदेश के मऊ में मुख्तार अंसारी गैंग के एक और अवैध निर्माण को प्रशासन ने ढहा दिया. ग्रीनलैंड की ज़मीन पर बने अवैध स्लॉटर हाउस को प्रशासन ने गिरवा दिया. दशकों से भारी मात्रा में यहां पशुओं की कटाई होती थी. इस अवैध कारोबार से गिरोह को करोड़ों की वसूली होती थी.

मऊ में स्लॉटर हाउस ध्वस्त.
  • 2/6

डीएम ने बताया कि यहां पर मुख्तार अंसारी के संरक्षण में काफी दिनों से स्लॉटर हाउस संचालित हो रहा था. यहां पर अवैध रूप से निर्माण करके बड़ी मात्रा में मांस और खाल बेची जाती थी. हम लोंगो ने इसको बंद करवाया और आज इसकी ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है. ये सारा का सारा काम मुख्तार अंसारी के संरक्षण में चल रहा था. गिराए गए भवन की कीमत करीब 40 लाख रुपये है. बाहर से इसमें बड़ा दरवाजा लगा हुआ था और ट्रक सीधे इसके अंदर चला जाता था. 
 

लखनऊ में मुख्तार अंसारी गैंग की बिल्डिंग ध्वस्त.
  • 3/6

इससे पहले माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे उमर और अब्बास की बिल्डिंग लखनऊ प्रशासन और लखनऊ डेवलपमेंट अथॉरिटी (एलडीए) ने गुरुवार सुबह गिरा दी थी. लखनऊ प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन के करीब 200 कर्मियों ने दो मंजिला बनी बिल्डिंग को गिरा दिया था.

Advertisement
मुख्तार अंसारी गैंग का स्लॉटर हाउस ध्वस्त.
  • 4/6

कहा जाता है कि 1956 के पहले जो परिवार इस संपत्ति को कानूनी तरीके से छोड़कर पाकिस्तान चला गया था, उसी संपत्ति को हड़पकर मुख्तार अंसारी के परिवार ने इस पर बिल्डिंग खड़ी की थी. इस बिल्डिंग का नक्शा भी पास नहीं था, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से इसे बनाया गया था. अब सरकार उन अधिकारियों को ढूंढ कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई करेगी.

मुख्तार अंसारी गैंग का स्लॉटर हाउस ध्वस्त.
  • 5/6

बता दें कि योगी सरकार ने प्रदेश के बड़े माफिया नेटवर्क को धराशायी करने का अभियान चलाया है. अभियान में निशाने पर मुख्य रूप से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, अनिल दुजाना और सुंदर भाटी हैं. इन माफिया सरगनाओं की संपत्ति को जब्त करने के साथ ही इनके गुर्गों पर कार्रवाई की जा रही है.

माफिया डॉन मुख्तार अंसारी
  • 6/6

दरअसल, रामपुर में बड़े पैमाने पर भवनों और जमीनों पर कब्जा करने के आरोपी स्थानीय सांसद आजम खां पर कार्रवाई करने के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार अब मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर सख्त हो गई है. मुख्तार इस समय पंजाब के रोपड़ जेल में बंद है. सरकार का निर्देश मिलने के बाद गाजीपुर जिला प्रशासन ने मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी की कुंडली खंगालनी शुरू कर दी थी. जिले में मुख्तार अंसारी या इनके करीबियों की जहां भी अवैध कब्जे की शिकायत है उसकी सूची बनाकर जांच पड़ताल की जा रही है. 
 

Advertisement
Advertisement