scorecardresearch
 
Advertisement
पुलिस एंड इंटेलिजेंस

प्रेम संबंध का पता चलने से डरा युवक, बॉर्डर फैंस‍िंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान

प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 1/6

राजस्‍थान में 20 साल का युवक ढाई महीने से गायब था. बाद में जब उसके बारे में पता चला तो चौंकाने वाली सच्‍चाई सामने आई. पाकिस्तान से सटे बाड़मेर जिले में 20 साल का युवक गेमराम इसलिये पाकिस्तान पहुंच गया ताकि उसके अफेयर का किसी को पता न चले. (बाड़मेर से दिनेश बोहरा की रिपोर्ट)

प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 2/6

दरअसल, गेमराम का पड़ोस में रहने वाली लड़की से अफेयर चल रहा था और वो 5 नवम्बर को उससे मिलने गया था. वहां युवती के घर वालों ने दोनों को देख लिया. इसके बाद युवक वहां से चला गया.

प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 3/6

परिजनों को पता चलने, बदनामी और मार-पीट के डर से युवक 5 नवम्बर की रात तारबंदी पार कर पाकिस्तान चला गया. 6 नवम्बर को पाकिस्तान रेंजर्स ने उसे पकड़ कर जेल में डाल दिया.

Advertisement
प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 4/6

युवक ढाई महीने से गायब था. परिजनों ने आशंका जताई थी कि वो पाकिस्तान चला गया है. परिजनों ने पुलिस ने  गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और नेताओं से भी गुहार लगाई कि उनके बेटे को पाकिस्तान से वापस लाया जाए.  
 

प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 5/6

इस मामले में पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा का कहना है कि परिजनों के अंदेशा जताने के बाद बीएसएफ को पत्र लिखा गया. ऐसे मामलों में भारत और पाकिस्तान फ्लैग मीटिंग कर लोगोंं को वापस सौंप देता है. परिजनों ने पूर्व सांसद मानवेन्द्र सिंह से मदद की गुहार लगाई. पूर्व सांसद ने पाकिस्तान से संपर्क साधा. फिलहाल परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
 

प्रेम संबंध का पता चलने के डर से युवक फैंस‍िंंग पार कर पहुंचा पाकिस्तान
  • 6/6

भारत पाकिस्तान की बैठक में इस बात की पुष्टि हुई कि गेमराम तारबंदी पार कर पाकिस्तान पहुंचा है और वहां सुरक्षा एजेंसी उससे पूछताछ कर रही है. सबसे बड़ा सवाल सीमा सुरक्षा बल पर खड़ा होता है कि उन्होंने जानकारी होते हुए भी कार्यवाही नहीं की. सुरक्षा बल और तारबंदी होते हुए भी युवक पाकिस्तान कैसे चला गया?

Advertisement
Advertisement