scorecardresearch
 

किराए के कमरे में छाप रहे थे 100-100 के नकली नोट, बाजार में खपा चुके लाखों की फेक करेंसी

उत्तर प्रदेश के मेरठ (UP Meerut) में पुलिस ने 3 ऐसे आरोपियों को पकड़ा है, जो अब तक 100-100 के नकली नोट (Fake currency) छापकर भारी मात्रा में बाजार में खपा चुके हैं. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. आरोपी 12वीं क्लास तक पढ़ें और बेरोजगार घूम रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
पुलिस ने 3 को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पुलिस ने गैंग के 3 गुर्गों को किया गिरफ्तार
  • 2 भागने में रहे कामयाब

यूपी के मेरठ (UP Meerut) में लाल कुर्ती थाना क्षेत्र में 100-100 के नकली नोट (Fake currency) छापकर मार्केट में चलाने वाले गैंग के तीन गुर्गों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं इस दौरान 2 आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मिलिट्री इंटेलिजेंस से लगातार पुलिस को इस मामले की सूचना मिल रही थी.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, मेरठ पुलिस 100 100 के नकली नोट छापने के मामले में प्रथम सोम, निखिल शर्मा, प्रियांशु सिंह को गिरफ्तार किया है. वहीं सागर और विकास नाम के आरोपी फरार हैं. मेरठ में लालकुर्ती थाना पुलिस ने 50 हजार से ज्यादा के नकली नोटों की खेप भी तीन आरोपियों के पास से बरामद की है. तीनों आरोपित मेरठ के सुभाष नगर में किराए का मकान लेकर रह रहे थे. पता चला है कि ये आरोपी सौ सौ के नकली नोटों की छपाई कर कई जनपदों में चला रहे थे.

किराए पर कमरा लेकर छाप रहे थे नकली नोट

एसपी सिटी ने बताया कि दो आरोपी मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना के रहने वाले हैं और एक आरोपी मेरठ का रहने वाला है. तीनों पिछले काफी दिनों से सुभाष नगर में मकान किराए पर लेकर नकली नोट की छपाई कर रहे थे. तीनों के कब्जे से 51200 रुपये के नकली नोट मिले. वहीं नोट छापने के उपकरण भी बरामद किए गए हैं. ये लोग देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित करने का जुर्म कर रहे थे. अब इस मामले में गृह मंत्रालय भी जांच कर रहा है.

Advertisement

मेरठ व आसपास जिलों में खपा चुके लाखों के नकली नोट

वहीं पुलिस की छापेमारी के दौरान आरोपियों के दो साथी भाग निकले. पकड़े गएतीनों अभियुक्त बेरोजगार हैं और 12वीं पास हैं. इनके नाम प्रथम, निखिल और प्रियांशु हैं. पुलिस को पूछताछ में बताया कि पिछले काफी दिनों से वेस्ट यूपी के कई जनपदों में नकली नोट की छपाई करे थे, कई लाख रुपए के नकली नोट मेरठ और आसपास के जनपदों में खपा चुके हैं. पुलिस से फरार चल रहे दो आरोपियों की तलाश में है. पुलिस का कहना है कि 100 के नोटों पर कोई ज्यादा ध्यान नहीं देता, इसलिए यह 100-100 के नोट बनाकर आसानी से मार्केट में चला रहे थे. पुलिस और कई केंद्रीय एजेंसियां अब पूरे मामले की जांच में जुटी हैं. गैंग ने अब तक कहां-कहां नोट चलाए या सप्लाई किए हैं, इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
Advertisement