scorecardresearch
 

Delhi: 13 साल में PFI और उसके सहयोगी संगठन को दिए गए 118 करोड़, ED ने 33 बैंक खाते किए सीज

देशभर में विवादों में घिरा कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन PFI मई में ज्ञानवापी मस्जिद और मथुरा की शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में खुलकर सामने आ गया था. पीएफआई ने ज्ञानवापी मस्जिद पर किसी भी कार्रवाई का विरोध करने का ऐलान कर दिया था. साथ ही उसने सुप्रीम कोर्ट की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे.

Advertisement
X
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने PFI पर की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ED ने PFI पर की बड़ी कार्रवाई (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बैंक खातों में जमा थे करीब 69 लाख रुपये
  • धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कट्टरपंथी इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई कर दी. ईडी ने पीएफआई के 23 बैंक खातों को अस्थायी रूप से सीज कर दिया है. इन खातों में 59.12 लाख रुपये हैं.

Advertisement

इतना ही नहीं पीएफआई के फ्रंट ऑर्गनाइजेशन रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ) के 10 बैंक खातों को भी अटैच कर दिया गया है, जिनमें 9.50 लाख हैं. पीएफआई और उससे संबंधित संगठन के खिलाफ पीएमएलए जांच कर रही ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 की धारा 5 के तहत ईडी ने यह कार्रवाई की गई है. 

खातों में ज्यादातर कैश जमा किया गया

ईडी की जांच से पता चला है कि 2009 से अब तक पीएफआई के खातों में 60 करोड़ रुपये जमा किए जा चुके हैं. इसमें आधे से ज्यादा नकद में जमा किए गए. इसी तरह आरआईएफ के खातों में 2010 से अब तक 58 करोड़ जमा किए जा चुके हैं.

PFI पर प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है केंद्र

सूत्रों ने अप्रैल में आजतक को सूचित किया है कि केंद्र (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पीएफआई पर भी प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है. देश में हाल ही में हुए सांप्रदायिक दंगों में PFI से जुड़े लिंक की जांच पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर है. मध्य प्रदेश के खरगोन में हुई हिंसा में PFI की भूमिका के आरोप मध्य प्रदेश भाजपा के नेता वीडी शर्मा ने लगाए थे. उत्तर प्रदेश ने पहले ही PFI को बैन करने की मांग केंद्र सरकार से कर चुका है. 

Advertisement

PFI के खिलाफ डोजियर... एजेंसियां इस पर क्यों बैन चाहती हैं

PFI भारत में इस्लाम के तालिबानी संस्करण को थोपना चाहता है. उदारवादी मुस्लिम संगठनों को हटाना चाहता है. संगठन में आईईडी बम बनाने और जमीनी स्तर पर खुफिया जानकारी जुटाने के लिए प्रशिक्षक हैं.

PFI नेतृत्व अक्सर हज के नाम पर खाड़ी का दौरा करता है, लेकिन असली उद्देश्य फंड इकट्ठा करना है. अभी भी प्रतिबंध लगाने की कोई समय सीमा तय नहीं है, लेकिन समय-समय पर राज्यों और एजेंसियों से इनपुट के बाद इसे प्रतिबंधित करने पर विचार किया गया है.

2010 में चर्चा में आया था पीएफआई

पीएफआई 2010 में तब देश भर में चर्चा में आया था जब उसके लोगों ने केरल के एक प्रोफेसर टीजे जोसेफ पर ईशनिंदा का आरोप लगाते हुए उनकी हथेली काट दी थी. इसके बाद दिसंबर 2012 में पीएफआई के बारे में केरल पुलिस ने केरल हाई कोर्ट में कहा था कि पीएफआई सिमी का ही नया रूप है.

दिल्ली के शाहीन बाग धरने के पीछे पीएफआई का ही हाथ था. प्रवर्तन निदेशालय के अनुसार शाहीन बाग धरने के दौरान पीएफआई के खातों में करोड़ों रुपये जमा किए गए थे, जिन्हें बाद में प्रदर्शनकारियों के खातों में ट्रांसफर किया गया था. वहीं कर्नाटक में हिजाब विवाद के भड़काने के पीछे उसकी छात्र शाखा कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया का नाम सामने आया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement