scorecardresearch
 

Loot At Knifepoint: 15 साल के लड़के ने चाकू की नोक पर 13 साल के बच्चे से iPhone लूट लिया!

iPhone Loot At Knifepoint: 13 साल के बच्चे के साथ हुई लूटपाट (Robbery) की घटना सुर्खियों में है. इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं. उनकी उम्र 15 और 16 है. दोनों आरोपियों ने चाकू के दम पर 13 साल के बच्चे का आईफोन (iPhone) छीन लिया.

Advertisement
X
सांकेतिक फोटो (Getty)
सांकेतिक फोटो (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • नाबालिग थे लुटेरे
  • चाकू दिखा छीन ले गए आईफोन
  • हमला भी करने की कोशिश की

Robbery At Knifepoint: स्कॉटलैंड में 13 साल के बच्चे के साथ हुई लूटपाट (Robbery) की घटना सुर्खियों में है. इस वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी भी नाबालिग हैं. उनकी उम्र 15 और 16 है. दोनों आरोपियों ने चाकू के दम पर 13 साल के बच्चे का आईफोन (iPhone) छीन लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पीड़ित के पेट में चाकू घोंपने (Knife Attack) का भी प्रयास किया. आइए जानते हैं पूरा मामला.

Advertisement

दरअसल, ये घटना स्कॉटलैंड (Scotland) के Coatbridge की है. जहां बीते दिन चाकू की नोक पर 13 साल के एक बच्चे को लूट लिया गया. घटना के वक्त पीड़ित Apple iPhone लेकर शहर के बैंक स्ट्रीट पर टहल रहा था.  

तभी शाम करीब पांच बजे दो लड़के उसके पास आए उसे धमकाना शुरू कर दिया. अगले ही पल बहसबाजी के बाद आरोपियों ने पीड़ित का iPhone छीनना शुरू कर दिया. विरोध करने पर उन्होंने चाकू निकाल लिया और उसके पेट में घोंपने की कोशिश की. हालांकि, पीड़ित iPhone छोड़कर पीछे हट गया, जिससे वो हमले से बच गया. 

इतने में चाकू लेकर आए दोनों लड़के iPhone लूटकर मौके से फरार हो गए. इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी. 

नाबालिग थे लुटेरे!

Advertisement

यूके न्यूज के मुताबिक, मामले में डिटेक्टिव कॉन्स्टेबल शेमेन मर्फी ने कहा है- "आरोपी लड़कों में से एक की उम्र 14 या 15 साल है. उसकी हाइट 5 फीट बताई गई है. काले बालों वाले, पतली कद काठी के इस लड़के ने काली जैकेट और जॉगिंग बॉटम्स पहने हुए थे." 

वहीं, "दूसरे लड़के की उम्र 15 या 16 साल है. उसने एक ग्रे ज़िपर हुड वाला टॉप, एक ब्लैक बॉडी वार्मर और सफेद जॉगिंग बॉटम्स पहन रखे थे." शेमेन मर्फी ने कहा कि जिस किसी को इन दोनों के बारे में कोई भी सूचना मिले वो 101 पर स्कॉटलैंड पुलिस को कॉल कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement