scorecardresearch
 

मौत के 53 साल बाद मिला अहम सुराग! बक्से में मिली थी महिला की लाश

बड़े से बड़े अपराध कई बार अनसुलझे रह जाते हैं. लेकिन बीते दिनों फ्लोरिडा की पुलिस ने एक ऐसी महिला के बारे में सुराग ढूंढ निकाला जिसकी हत्या लगभग 53 साल पहले हो गई थी. केस में डिटेक्टिव्स का बड़ा योगादान रहा.

Advertisement
X
फोटो: सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस
फोटो: सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस

कई बार हत्या के केस अनसुलझे रह जाते हैं. ये 5, 10 या 12 सालों तक लटके रहने के बाद अक्सर बंद भी कर दिए जाते हैं. लेकिन एक केस ऐसा है जहां विक्टिम के बारे में ही जानकारी लगने में 53 साल लग गए. लगभग 53 साल पहले फ्लोरिडा के सेंट पीटर्सबर्ग में पुलिस को एक ट्रंक (लोहे के बक्से) के अंदर एक महिला की लाश मिली थी. इस महिला के बारे में तब कुछ भी पता नहीं लग सका था. 

Advertisement

बक्से में मिली थी महिला की लाश

सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस डिपार्टमेंट की ओर से शेयर किए गए फेसबुक पोस्ट के अनुसार- साल 1969 के 31 अक्टूबर को पुलिस को एक ट्रंक में एक महिला का लाश बरामद हुई थी. ये लाश बड़ी प्लास्टिक में थी और महिला को गंभीर चोटें लगी हुई थीं. उसका गला एक वेस्टर्न स्टाइट की टाई से घोंटा गया था. उसने पजामा और टॉप पहना हुआ था. 

2010 में फिर खोदी गई कब्र 

अब इस महिला की पहचान के लिए साल 2010 में केस एक बार फिर खोला गया. इसके लिए महिला का कब्र खोदकर उसके दांत और हड्डियों के सैंपल लिए गए. लेकिन अधिकारियों ने बताया कि ये सैंपल इतने अधिक पुराने थे कि इनसे महिला का पहचान कर पाना नामुमकिन था. पूरे साल इसके लिए कोशिश की जाती रही लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इस दौरान इस महिला की कहानी को 'ट्रंक लेडी' नाम से टीवी शो में दिखाया गया.

Advertisement

53 साल बाद हुई मृत महिला की पहचान

लेकिन इस साल कोल्ड केस डिटेक्टिव  Wally Pavelski को महिला के बालों और स्किन के ओरिजनल सैंपल मिले तो उन्हें टेक्सास की ओथरैम लैब भेजा गया. अप्रैल में इसके नतीजे आए. डीएनए प्रोफाइल एक अन्य महिला (अथेरटन की एक बेटी) के डीएनए से मेल खाया तो मालूम हुआ कि जिस महिला की हत्या हुई थी उसका नाम Sylvia June Atherton था. 

डिटेक्टिव में ढूंढ निकाली महिला की बेटी

अरिजोना के टक्सन की रहने वाली अथेरटन मौत के वक्त 41 साल की थी और 5 बच्चों की मां थी. अथेरटन के डीएनए की पहचान के बाद ही डिटेक्टिव ने उनकी एक बेटी  Syllen Gates को खोजा था और उनसे उनकी मां की मौत का ठीक समय पता किया.  Syllen Gates अपनी मां की लापता होने के समय 9 साल की थी.

हत्यारे का अब भी पता नहीं

गेट्स ने बताया कि उनके पिता स्ट्रूअट ब्राउन की मौत 1999 में लास वेगास में हो गई थी और तब तक उनकी मां का कोई पता नहीं लग सका था. सेंट पीटर्सबर्ग पुलिस डिपार्टमेंट ने बताया कि हालांकि महिला के हत्यारे का अभी भी पता नहीं लग सका है और न ही ये पता लग सका है कि महिला के अन्य बच्चे कहां हैं.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement