scorecardresearch
 

गुजरात: समुद्री सीमा के पास 56 किलो ड्रग्स पकड़ी गई, कीमत 280 करोड़, 9 पाकिस्तानी फिशरमैन गिरफ्तार

ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गुजरात के पास समुंद्री सीमा के नजदीक ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी है. 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है

Advertisement
X
56 किलो ड्रग्स पकड़ी गई
56 किलो ड्रग्स पकड़ी गई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ड्रग्स पाकिस्तान से लाई जा रही थी
  • भारतीय कोस्ट गार्ड की कार्रवाई

अंतरराष्ट्रीय समुद्री सीमा के पास गुजरात ATS और भारतीय कोस्ट गार्ड ने बड़ी कार्रवाई की है. समुद्री सीमा के पास से तकरीबन 280 करोड़ रुपये लागत की 56 किलो ड्रग्स पकड़ी गई है. इस कार्रवाई में 9 पाकिस्तानी फिशरमैन को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फिशिंग की आड़ में नाव से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे. मिली जानकारी के मुताबिक, ड्रग्स पाकिस्तान से लाई जा रही थी.

Advertisement

ATS को जानकारी मिली थी कि ड्रग्स की सप्लाई होने वाली है फिर कोस्ट गार्ड की मदद से सीमा पार से आ रही बोट पर नजर रखी जा रही थी. सीमा में घुसने से पहले ही इसे पकड़ लिया गया. जिस बोट से ड्रग्स पकड़ा गया है उसका नाम अल हज है.

अधिकारियों के मुताबिक नाव और उसके चालक दल के सदस्यों को आगे की जांच के लिए गुजरात के कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह लाया गया.

नाव अली हज पर नौ पाकिस्तानी नागरिकों के साथ चालक दल के सदस्यों ने कल देर रात भारतीय जलक्षेत्र में प्रवेश किया था. पकड़े जाने पर नशीले पदार्थों के पैकेट को पानी में फेंक कर सभी पाकिस्तान भागने की फिराक में थे. जैसे ही सभी भागने लगे उन पर गोलियां चलाई गईं. जिसमें एक चालक दल को चोट लगी और अन्य दो को मामूली चोटें आईं.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

 

Advertisement
Advertisement