scorecardresearch
 

रांची: अमेरिकी नागरिक का शव घर में पंखे से लटका मिला, सुसाइड नोट में लिखा ये

रांची के मैकलुस्कीगंज में 70 वर्षीय अमेरिकी नागरिक का शव एक घर में पंखे से लटका मिला और साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला. प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का माना जा रहा है. लेकिन फिर भी पुलिस इसकी हर एंगल से जांच कर रही है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर.
सांकेतिक तस्वीर.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • घर में पंखे से लटका मिला विदेशी नागरिक का शव
  • शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया, जांच जारी

रांची के मैकलुस्कीगंज में एक घर से 70 वर्षीय अमेरिकी नागरिक का शव पंखे से लटका मिला. मृतक का नाम मारकोस लेथरडेल था और वह यहां नवंबर 2021 से रह रहा था. पुलिस ने प्राथमिक जांच में इसे आत्महत्या का मामला बताया है. लेकिन फिर भी इसकी हर एंगल से जांच की जा रही है. 

Advertisement

शव को फिलहाल पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, मारकोस लेथरडेल मूल रूप से कनाडा के रहने वाले थे और उनके पास अमेरिका की भी नागरिकता थी. खलारी के पुलिस उप अधीक्षक अनिमेश नैथानी ने बताया कि मारकोस की मौत की सूचना कनाडा और अमेरिकी दूतावास को दे दी गई है.

डीएसपी के मुताबिक, मारकोस की पूर्व पत्नी अमेरिका में रहती है जिसे मारकोस ने तलाक दे दिया था. परंतु दोनों में बातचीत होती थी. घटनास्थल से एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें मारकोस ने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं बताया है. पुलिस के मुताबिक पुलिस हैंडराइटिंग मिलाएगी ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके.

मारकोस लेथरडेल मैक्लुस्कीगंज में नवंबर 2021 से अपने पूर्व परिचित के गेस्ट हाउस में रह रहे थे. मारकोस के करीबी कैलाश यादव के अनुसार, वे उनके परिवार के सदस्य की तरह थे. मारकोस विदेश से मैक्लुस्कीगंज आना-जाना करते रहते थे. शनिवार को मारकोस की पूर्व पत्नी ने अमेरिका से फोन करके कैलाश को बताया कि मारकोस की सेहत कुछ ठीक नहीं है. इसके बाद उनका शव पंखे से लटका मिला. अब पुलिस भी मामले की बारीकी से जांच कर रही है. ताकि मौत की असली वजह पता लग सके.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement