scorecardresearch
 

आगरा से बुर्के में लापता हुई लड़की दिल्ली के गेस्टहाउस से बरामद, एक युवक गिरफ्तार

लड़की के परिजनों ने मेहताब नाम के युवक पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया था और उसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. अस्पताल से लड़की एक युवक के साथ जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में नज़र आई थी.

Advertisement
X
दिव्यांशु के साथ बुर्के में लड़की.
दिव्यांशु के साथ बुर्के में लड़की.
स्टोरी हाइलाइट्स
  • दिल्ली के तिलकनगर से लड़की बरामद
  • पुलिस ने दो के खिलाफ दर्ज किया केस
  • एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरे की तलाश जारी

उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के दयालबाग से लापता लड़की बरामद कर ली गई है. इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार भी किया गया है. 23 फरवरी से लापता हुई लड़की को पुलिस ने दिल्ली के तिलक नगर से बरामद किया है. 

Advertisement

लड़की के परिजनों ने मेहताब नाम के युवक पर लड़की को अगवा करने का आरोप लगाया था और उसी के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था. अस्पताल से लड़की एक युवक के साथ जाते हुए सीसीटीवी फुटेज में नज़र आई थी. इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों ने कई टीमें गठित कीं और जांच पड़ताल शुरू कर दी थी. पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे खंगाले. पुलिस के मुताबिक लड़की कार से दिल्ली गयी और वहां जाकर एक पेइंग गेस्ट हाउस में रह रही थी. अब पुलिस लड़की का मेडिकल करा रही है. पुलिस लड़की को कोर्ट में पेश करने की तैयारी में है. पुलिस का कहना है कि लड़की के बयान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

न्यूज वेबसाइट इंडियन एक्स्प्रेस डॉट कॉम  के मुताबिक लड़की अपने दोस्त दिव्यांशु के साथ दिल्ली गई थी. लड़की का कहना है कि वह ग्वालियर के दिव्यांशु को एक साल से जानती है. दोनों एक शादी के दौरान मिले थे. दोनों एक दूसरे से फोनपर अक्सर बातचीत भी करते हैं.पुलिस के मुताबिक लड़की अपनी चाची के साथ 23 फरवरी को अस्पताल पहुंचा थी. इस दौरान वहां दिव्यांशु भी अपने दोस्त रिंकू के साथ पहुंचा. दिव्यांशु ने पठानी सूट और पगड़ी पहन रखी थी.

Advertisement

दिव्यांशु और उसके  दोस्त अस्पताल में दाखिल हुए जिसके बाद लड़की बुर्का पहनकर उन दोनों के साथ गाड़ी में बैठकर दिल्ली आ गई. दिव्यांशु ने उसे एक पीजी में फेक आईडी पर रहने की जगह दिलवाई.पुलिस ने दिव्यांशु को गिरफ्तार कर लिया है और उसके दोस्त रिंकू की तलाश जारी है. पुलिस मेहताब नामक के शख्स की भी भूमिका की जांच कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement