scorecardresearch
 

'डिप्रेशन में हूं, मरने के लिए मैं खुद जिम्मेदार...,' IIT हैदराबाद की छात्रा ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

आईआईटी हैदराबाद में एक छात्रा ने सुसाइड कर लिया है. छात्रा को हॉस्टल के कमरे में फंदे पर लटका पाया गया. पुलिस के मुताबिक, ममता के कमरे में एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें छात्रा ने कहा है कि वो मानसिक तनाव में यह कदम उठा रही है. छात्रा का हाल ही में एडमिशन हुआ था और दो सप्ताह पहले ही यूनिवर्सिटी पहुंची थी.

Advertisement
X
आईआईटी हैदराबाद में छात्रा ने आत्महत्या कर ली. (सांकेतिक तस्वीर)
आईआईटी हैदराबाद में छात्रा ने आत्महत्या कर ली. (सांकेतिक तस्वीर)

हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) की एक छात्रा ने हॉस्टल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. दो दिन पहले ही छात्रा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने पहुंची थी. मौके पर दो सुसाइड नोट मिले हैं. एक अंग्रेजी में लिखा है और दूसरा ओडिशा की स्थानीय भाषा में. छात्रा ने घटना के लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

ओडिशा की रहने वाली ममता नायक (21 साल) आईआईटी हैदराबाद में एमटेक फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी. पिछले कुछ दिन से वो मानसिक तनाव में थी. पुलिस के अनुसार, महिला छात्रावास की चौथी मंजिल पर एक लड़की अपने कमरे में फंदे पर लटकी हुई मिली है. लड़की की पहचान एम.टेक प्रथम वर्ष की छात्रा ममता नायक के रूप में हुई. 

27 जुलाई को यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने पहुंची थी ममता

ममता ने 27 जुलाई को यूनिवर्सिटी जॉइन किया था. वो ओडिशा की मूल निवासी थी. दो सुसाइड नोट मिले हैं. एक ओडिशा की भाषा में और दूसरा अंग्रेजी में लिखा हुआ है. सुसाइड नोट में लिखा था कि उसने डिप्रेशन के कारण आत्महत्या की है. शव को पोस्टमॉर्टम के लिए संगारेड्डी सरकारी अस्पताल भेजा गया है. एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच की जाएगी.

Advertisement

आजमगढ़ में छात्रा की सुसाइड के बाद गाजियाबाद में स्कूल बंद का विरोध, पेरेंट्स ने CM को लिखा पत्र

क्या लिखा सुसाइड नोट में...

कृपया, मेरी बॉडी को सार्वजनिक रूप से ना दिखाया जाए. यह भी अनुरोध करती हूं कि किसी भी चीज की जांच करने की जरूरत नहीं है. घटना के लिए मैं ही जिम्मेदार हूं. क्योंकि मैं डिप्रेशन का शिकार थी.

कोटा में NEET छात्रों के बढ़ते सुसाइड मामलों के पीछे 'वेर्थर इफेक्ट' का मनोविज्ञान तो नहीं? जानिए- इसके बारे में

 

Advertisement
Advertisement