ड्रग्स मामले में एनसीबी एक-एक कर बड़े खुलासे कर रही है. अब खबर है कि शिप पर ड्रग्स पार्टी तो चल ही रही थी, लेकिन इसके अलावा उन ड्रग्स को छिपाकर रखने की भी पूरी तैयारी की गई थी. जब एनसीबी ने मामले की जांच की, तब ड्रग्स बरामद तो हुए लेकिन अलग-अलग जगहों से.
सेनेटरी पैड्स के बीच में छिपाकर रखा था ड्रग्स
NCB के सूत्रों के मुताबिक रेव पार्टी में ड्रग्स आंखों के लेंस के बॉक्स में, महिलाओं के सेनेटरी पैड्स के बीच में और दवाइयों के बक्सों में लाए गए थे. शुरुआती खबरों में एनसीबी को शाहरुख खान के बेटे आर्यन के पास से भी ड्रग्स बरामद होने की खबरें थीं. हालांकि बाद में कोर्ट में ये साफ हो गया कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद नहीं हुई थी.
शुरुआत में ड्रग्स चश्मे के लेंस के डिब्बे में छिपाकर रखने की बात आई थी. शिप से ड्रग्स बरामद होने पर कई लोगों की गिरफ्तारी भी हो गई.
जांच एजेंसी ने आर्यन खान का फोन भी अच्छे से खंगाला था. उस समय उन्हें कुछ ऐसे चैट्स मिल गए जहां पर आर्यन की ड्रग पैडलर्स संग बातचीत सामने आ गई. एनसीबी के मुताबिक उन चैट्स में आर्यन ड्रग्स की मांग कर रहा था. वहीं उन चैट्स में ड्रग्स मांगने-खरीदने की बात हो रही थी. जब इन तमाम सबूतों के आधार पर आर्यन से कई सवाल-जवाब किए गए, तब एक्टर के बेटे टूट गए.
अभी तक जांच में क्या हुआ?
अभी के लिए आर्यन को एक दिन की एनसीबी कस्टडी में भेज दिया गया है. वहीं दूसरी तरफ एनसीबी अपनी जांच का दायरा लगातार बढ़ाती जा रही है. कई लोगों से पूछताछ हो रही है और कई से पूछताछ होनी बाकी है. ऐसे में इस केस में भी एनसीबी हर एंगल, हर पहलू से जांच कर रही है और स्पष्ट कर रही है कि किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा.
इस ड्रग्स केस की बात करें तो यहां पर आर्यन खान को बतौर गेस्ट बुलाया गया था. ये पार्टी एक शिप पर आयोजित की गई थी. इस पार्टी का टिकट 80 हजार रुपये रखा गया था. कुछ लोगों ने तो लाखों में भी पेमेंट की थी. ऐसे में ये ड्रग्स पार्टी काफी हाई प्रोफाइल थी और एनसीबी ने भी उसी लिहाज अपनी कार्रवाई की.