scorecardresearch
 

साहिल खान को नहीं है साक्षी की हत्या का पछतावा, 15 दिन पहले ही खरीदा था धारदार चाकू; पुलिस पूछताछ में खुलासे

Delhi Sakshi Murder: साक्षी हत्याकांड के आरोपी साहिल खान को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद नई दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. आरोपी साहिल को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया.

Advertisement
X
बुलंदशहर से पकड़ा गया था आरोपी साहिल खान.
बुलंदशहर से पकड़ा गया था आरोपी साहिल खान.

राजधानी नई दिल्ली के साक्षी मर्डर केस में आरोपी साहिल खान को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा. इससे पहले की गई पुलिस पूछताछ में पता चला कि साक्षी को मारने का साहिल को कोई पछतावा नहीं है. पुलिस सूत्रों की मानें तो जघन्य और बर्बर तरीके से नाबालिग लड़की की हत्या करने वाले आरोपी के चेहरे पर शिकन तक नहीं है.

Advertisement

सोमवार को यूपी के बुलंदशहर से गिरफ्तार करने के बाद आरोपी साहिल खान को दिल्ली के बवाना थाने में रखा गया है. बीती रात पुलिस अधिकारियों ने साहिल से पूछताछ की थी. अब साहिल खान को मंगलवार के दिन कोर्ट में पेश किया गया, जहां से आरोपी को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया. 

पूछताछ में पता चला है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने चाकू को रिठाला इलाके में छिपा दिया था. फिलहाल हत्या में प्रयुक्त हथियार को अभी बरामद नहीं किया गया है. 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नाबालिग की हत्या के आरोपी साहिल ने तकरीबन 15 दिन पहले हत्या में इस्तेमाल चाकू को खरीदा था. आरोपी साहिल ने किस एरिया से चाकू खरीदा था? उसकी लोकेशन नहीं बताई है.

दरअसल, शाहबाद डेयरी इलाके में गुरुवार और रविवार को बड़ी हाट बाजार लगती है. आशंका है कि साहिल ने चाकू यहीं से खरीदा होगा. हालांकि, पुलिस उससे पूछताछ में पता लगा रही है कि उसने कहां से चाकू खरीदा था?

Advertisement

ये भी पढ़ें:- साक्षी को मारकर यहां फेंका चाकू, बदलता रहा बस, पुलिस शिकंजे में सच उगल रहा है हत्यारा साहिल

जिस तरह उसने चाकू खरीदा और साथ रखकर लाया था, तो पुलिस को शक है कि आरोपी साहिल ने 15 दिन पहले ही नाबालिग दोस्त की हत्या की साजिश रची थी. 

एक-दूसरे को जानते थे साहिल और साक्षी 

दिल्ली पुलिस के विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक का कहना है कि साक्षी हत्याकांड मामले में मजबूत से मजबूत सबूत जुटाए जाएंगे ताकि आरोपी को ज्यादा से ज्यादा सजा हो. अभी जो हत्या की वजह सामने आई है, उसके मुताबिक लड़की और आरोपी एक-दूसरे को जानते थे. बाद में मन-मुटाव हुआ और आरोपी ने रविवार को पीड़िता को घेरा और हत्या कर दी. 

ऐसे खड़े होकर न देखें: स्पेशल पुलिस कमिश्नर

स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने कहा, हमारी लोगों से हमेशा अपील होती है कि कोई भी इस तरह की वारदात होती है तो मदद के लिए सामने आएं. शोर मचाएं. ऐसे खड़े होकर न देखें. संबंधों की दुनिया को ही समाज कहते हैं.

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी के मुताबिक, ये असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है कि आरोपी सरेराह चाकू से लड़की को गोद रहा था और लोग तमाशबीन बनकर खड़े रहे. अगर हमारे सामने कोई अपराध होता है तो हमें हस्तक्षेप करना चाहिए. अगर लोग कोशिश करते तो पीड़िता को बचाया जा सकता था.  

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement