scorecardresearch
 

The Kashmir Files के विरोध में भिड़ने वाला ACP का ड्राइवर सस्पेंड, गनर से हुई थी मारपीट

कानपुर के गोविन्द नगर सर्किल के एसीपी विकास पांडे के गनर नरेश सिंह और ड्राइवर स्वतंत्र यादव के बीच The Kashmir Files फिल्म को लेकर विवाद हुआ और मारपीट हुई. इतना ही नहीं गनर नरेश सिंह ने ड्राइवर स्वतंत्र यादव के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज देने की स्वरूप नगर थाने में एफआईआर तक दर्ज करा दी जिस पर अब ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई हुई है.

Advertisement
X
कानपुर में एसीपी के ड्राइवर के खिलाफ हुई कार्रवाई
कानपुर में एसीपी के ड्राइवर के खिलाफ हुई कार्रवाई
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कानपुर में एसीपी के ड्राइवर पर हुई कार्रवाई
  • The Kashmir Files के विरोध में गनर से की थी मारपीट

द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर कानपुर में एसीपी के गनर और ड्राइवर के बीच हुई मारपीट के बाद ड्राइवर स्वतंत्र यादव को सस्पेंड कर दिया गया है. दोनों के बीच द कश्मीर फाइल्स फिल्म के समर्थन को लेकर ये झगड़ा हुआ था.

Advertisement

इस झगड़े के बाद एडिशनल डीसीपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एसीपी की विवाद के बाद गनर ने ड्राइवर पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई थी. ड्राइवर फिल्म का विरोध कर रहा था. जांच में ड्राइवर को दोषी पाए जाने पर उसे सस्पेंड कर दिया गया है और केस की जांच चल रही है.

फिल्म के समर्थन और विरोध को लेकर हुई इस घटना की चर्चा उत्तर प्रदेश के तमाम सरकारी कर्मचारी कर रहे हैं. हालांकि फिल्म का विरोध करने वाले सस्पेंड ड्राइवर स्वतंत्र यादव ने आजतक से बातचीत करने के दौरान इस पर सफाई दी थी.

ड्राइवर ने कहा था कि हम दोनों लोग साथ में एसीपी की ड्यूटी करते हैं. आपस में बहस हो गई थी, ऐसे में इसे इतना तूल नहीं देना चाहिए. उसने आरोप लगाया कि गनर नरेश सिंह मेरी तरफ मारने के लिए दौड़ा था और मैंने उसे सिर्फ धक्का दिया था.

Advertisement

बता दें कि इस घटना के सामने आने के बाद डीसीपी ने पहले ही दोनों सिपाहियों को लाइन हाजिर कर दिया और जांच के बाद ड्राइवर स्वतंत्र यादव को मारपीट का दोषी मानकर सस्पेंड कर दिया गया.

ये भी पढ़ें: 

 

Advertisement
Advertisement