scorecardresearch
 

बिहार पुलिस का फरमान, ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे जवान

पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया कि इससे आम जनता के बीच उनकी छवि धूमिल होती है. इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता का भी परिचायक है. मीडिया द्वारा भी ऐसे मामलों को प्रकाश में लाया जाता है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
सांकेतिक तस्वीर (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अनावश्यक मोबाइल या सोशल मीडिया इस्तेमाल पर लगी रोक
  • पुलिस मुख्यालय का आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई का निर्देश
  • इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता का परिचायकः मुख्यालय

कोरोना संकट के दौर में बिहार पुलिस ने अपने कर्मचारियों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं. ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों के अनावश्यक मोबाइल या सोशल मीडिया इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी गई है. पुलिस मुख्यालय ने आदेश जारी करते हुए ऐसा करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश भी दिया.

Advertisement

पुलिस मुख्यालय का मानना है कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल या इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का इस्तेमाल करने और सोशल मीडिया से जुड़कर व्यक्तिगत मनोरंजन करने से पुलिस की छवि खराब होती है. इस दौरान पुलिसकर्मियों का ध्यान अपने काम से भटक जाता है और उनकी कार्यदक्षता में कमी आती है.

साथ ही नए निर्देश के तहत यह भी कहा गया कि इससे आम जनता के बीच उनकी छवि धूमिल होती है. इस प्रकार का कृत्य अनुशासनहीनता का भी परिचायक है. मीडिया द्वारा भी ऐसे मामलों को प्रकाश में लाया जाता है, जिससे राज्य पुलिस की छवि पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

इसे भी क्लिक करें --- UP: तीन दिन तक फीडबैक लेने के बाद लौटे बीएल संतोष, अब पार्टी हाईकमान को सौपेंगे रिपोर्ट

मुख्यालय की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि पुलिस पदाधिकारी या कर्मी द्वारा कर्तव्य के दौरान (विशेष परिस्थितियों को छोड़कर) मोबाइल या इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग न किया जाए. अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने अधीनस्थों को यथोचित निर्देश दें. निर्देश के उल्लंघन को अनुशासनहीनता मानते हुए कार्रवाई भी करें.

Advertisement


 

Advertisement
Advertisement