scorecardresearch
 

मुंबई: ड्रग्स मामले में एक्टर अरमान कोहली गिरफ्तार, लंबी पूछताछ के बाद NCB ने लिया शिकंजे में

ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को  NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को NCB ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी.

Advertisement
X
अभिनेता अरमान कोहली. (फाइल फोटो)
अभिनेता अरमान कोहली. (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • अरमान की गिरफ्तारी के बाद हो सकती हैं और गिरफ्तारियां
  • पहले भी विवादों में रहे हैं अरमान मलिक
  • लंबी पूछताछ के बाद NCB ने अरमान को किया गिरफ्तार

ड्रग्स मामले में लंबी पूछताछ के बाद अभिनेता अरमान कोहली को  NCB ने गिरफ्तार कर लिया है. शनिवार शाम को NCB ने अरमान कोहली के घर पर छापेमारी की थी. इस दौरान उनके घर से ड्रग्स बरामद हुई थी.

Advertisement

NCB के मुताबिक जिस ड्रग्स पेडलर की निशानदेही पर अरमान कोहली तक NCB पहुंची. उसे और अरमान कोहली को आमने-सामने भी बिठाकर पूछताछ की जानी बाकी है. इतना ही नहीं इसमें बॉलीवुड के और कौन-कौन से लोग शामिल हैं. यह भी जांच की जाएगी. इसलिए NCB कोर्ट में अरमान की ज्यादा से ज्यादा रिमांड लेने की कोशिश करेगी. अरमान कोहली की गिरफ्तारी के बाद कुछ और गिरफ्तारियां आने वाले समय में संभव है.

28 अगस्त की सुबह एनसीबी ने हाजी अली के पास छापेमारी की थी. यहां से एक बड़े ड्रग पेडलर अजय राजू सिंह को पकड़ा था और उससे 25 ग्राम एमडी बरामद की थी. बताया जा रहा है कि वह हिस्ट्रीशीटर है. साल 2018 के एनएनसी मुंबई केस में भी वह शामिल था जहां बड़ी मात्रा में Ephedrine बरामद की गई थी. अजय राजू सिंह की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद एनसीबी ने आगे की जांच शुरू की और एक्टर अरमान कोहली के घर छापेमारी में ड्रग्स बरामद की गई.  पूछताछ के बाद अरमान कोहली को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
ड्रग्स पेडलर अजय राजू के साथ अरमान कोहली

अरमान कोहली को एनडीपीएस एक्ट की धारा 21(a), 27(a), 28, 29, 30, & 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है. वहीं अजय राजू सिंह को एनडीपीएस एक्ट की धारा  22b(a), 27A, 28, 29, 30, & 35 के तहत गिरफ्तार किया गया है. अबतक की जांच में यह सामने आया है कि इस मामले के तार विदेश से जुड़े हैं. जो कोकीन बरामद की गई है वो साउथ अमेरिकन ओरिजिन की है. मामले में आगे की जांच की जा रही है.

बता दें कि अरमान कोहली बिग बॉस 7 का हिस्सा रहे थे और उस दौरान भी कंट्रोवर्सी में रहे थे. इसके अलावा वे दुश्मन जमाना, कोहरा, वीर, जानी दुश्मन, एलओसी कारगिल और प्रेम रतन धन पायो जैसी मूवीज में नजर आ चुके हैं.

 

Advertisement
Advertisement